डेहरी में बिजली कट की कोई समय सीमा नहीं

बिजली विभाग द्वारा ब्रेकडाउन व शटडाउन के लिए समय सीमा निर्धारण नहीं किया गया है. इसके कारण मरम्मत के परमिट लेकर बिजली मिस्त्री घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर देते हैं. इसका कोई समय निर्धारित नहीं है़ डेहरी (सदर) : से-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:17 AM
बिजली विभाग द्वारा ब्रेकडाउन व शटडाउन के लिए समय सीमा निर्धारण नहीं किया गया है. इसके कारण मरम्मत के परमिट लेकर बिजली मिस्त्री घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर देते हैं. इसका कोई समय निर्धारित नहीं है़
डेहरी (सदर) : से-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. शहर में ट्रांसफॉर्मर, पोल व तार सहित अन्य उपकरणों का रख-रखाव सही नहीं होने से आये दिन लोगों को बिजली कटौती से सामना करना पड़ रहा है. विभाग द्वारा बार-बार शर्ट डाउन व ब्रेक डाउन के नाम पर घंटों बिजली कटौती की जा रही है. शहर के सबसे ज्यादा फीडर संख्या दो में इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके कारण इस भीषण गरमी से परेशान उपभोक्ता बिजली के बिना बेहाल हो रहे है. इसके बावजूद विभाग द्वारा बिजली कटौती व मरम्मत के लिए समय सीमा निश्चित नहीं किया गया है.
इन फीडरों में सबसे ज्यादा कटौती : बीएमपी उपकेंद्र से 10 फीडर विभिन्न क्षेत्रों के लिए निकला है. लेकिन, फीडर संख्या टाउन दो सबसे ज्यादा लोड है. कई होटलों बैंक सहित मुहल्लों का इसी फीडर पर लोड है. इसके कारण आये दिन कहीं न कहीं खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. इस फीडर को पीक आवर में लाने के लिए अकेले ही चार से पांच मेगावाट बिजली उपकेंद्र की जरूरत होती है.
रख-रखाव की कमी : शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए लगाये पोल तार व ट्रांसफॉर्मर के रख-रखाव पर ध्यान विभाग द्वारा नहीं या जाता है. इसके कारण शटडाउन व ब्रेक डाउन के नाम पर घंटों बिजली कटौती किया जा रहा है. इससे लोगों को बिजली नहीं रहने के कारण जूझना पड़ रहा है. बिजली विभाग द्वारा ब्रेकडाउन व शटडाउन के लिएसमय सीमा निर्धारण नहीं किया गया है. जिसके कारण मरम्मत के परमिट लेकर बिजली मिस्त्री घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर देते हैं.
बोले अधिकारी
कार्यपालक विद्युत अभियंता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि समय से लाइन मैन को बिजली मरम्मती परमिट लौटाने को कहा जाता है. समय समय पर इसकी जांच किया जाता है. प्रोजेक्ट के तहत शहर जर्जर पोल व तार बदला जा रहा है.
बोले उपभोक्ता
उपभोक्ता नंद किशोर, लालजी कुमार, धीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सोनू कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के पास शटडाउन व ब्रेक डाउन के लिए समय सीमा निर्धारण नहीं है. मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली गुल रह रहा है. इसके कारण गरमी में परेशानी झेलनी पड़ रही है. विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया. ट्रांसफॉर्मर व तार सहित अन्य उपकरणों को समय दुरुस्त नहीं किये जाने से बार-बार प्रतिदिन घंटों बिजली आ जा रही है.

Next Article

Exit mobile version