आप का कार्यालय खुला, होगा संगठन का विस्तार
सासाराम (ग्रामीण) : आम आदमी पार्टी (आप) के सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को सिविल लाइन में बिहार आप के सह प्रभारी ऋषिकेश व केंद्रीय पर्यवेक्षक वेद प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. वेद प्रकाश नेपार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यालय खुलने के बाद कार्यकर्ता संगठन विस्तार में पूरे मन व जोश […]
सासाराम (ग्रामीण) : आम आदमी पार्टी (आप) के सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को सिविल लाइन में बिहार आप के सह प्रभारी ऋषिकेश व केंद्रीय पर्यवेक्षक वेद प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. वेद प्रकाश नेपार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यालय खुलने के बाद कार्यकर्ता संगठन विस्तार में पूरे मन व जोश के साथ लग जायेंगे.
कार्यालय पूरे दिन आम जनता के लिए खुला रहेगा. लोग अपनी समस्याओं को पार्टी के कार्यकर्ताओं को बता सकेंगे. उद्घाटन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक अड्डा रोड स्थित बिजली शहीद रहमतुल्ला अलैह के समीप हॉल में हुई. इसमें यथाशीघ्र पंचायत व बूथ लेवल की कमेटी बनाने पर विचार विमर्श किया. मौके पर दामोदर सिंह, रत्नेश रमण पाठक, डाॅ महेंद्र सिंह, बबन सिंह, संजय उपाध्याय, चितरंजन सिंह, ब्रजेश चौबे, राज कमल प्रसाद, हेमंत गुप्ता आदि मौजूद थे.