कर्मचारियों ने ली कंप्यूटर की ट्रेनिंग

सासाराम (कार्यालय) : राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तहत शहर के प्रमीला कॉम्प्लेक्स में समूह ‘ग’ के कर्मियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया. गौरतलब है कि राज्य सरकार समय-समय पर अपने सभी कर्मचारियों को कंप्यूटर की शिक्षा से लैस करने के साथ ही कंप्यूटर उपयोग की क्षमता विकसित करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:13 AM

सासाराम (कार्यालय) : राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तहत शहर के प्रमीला कॉम्प्लेक्स में समूह ‘ग’ के कर्मियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया. गौरतलब है कि राज्य सरकार समय-समय पर अपने सभी कर्मचारियों को कंप्यूटर की शिक्षा से लैस करने के साथ ही कंप्यूटर उपयोग की क्षमता विकसित करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रहती है.

इसी के तहत सरकारी विभागों में कार्यरत तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को कंप्यूटर में विंडोज, वर्ड प्रोसेसिंग, इंटरनेट, एडवांस टूल्स, स्प्रेड शीट, प्रजेंटेशन सॉफ्ट वेयर सहित अन्य तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कर्मियों को कुल सात घंटे की ट्रेनिंग दी जायेगी, जहां बाद में उनकी थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के बाद ही प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

प्रशिक्षण शिविर में जिले के कई प्रखंडों सहित कई विभागों के कर्मी शामिल हो रहे हैं.प्रशिक्षण शिविर की जिम्मेदारी मेगा सॉफ्ट कंप्यूटर संस्थान को दिया गया है. प्रशिक्षण देनेवालों में सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version