अब 19 तक बंद रहेंगे स्कूल
सासाराम (नगर) : मौसम को भांप कर आखिरकार प्रशासन ने गुरुवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी (प्राइवेट) स्कूलों में 19 जनवरी तक शिक्षण कार्य को बंद करने का निर्देश है. डीएम संदीप कुमार के आदेश पर डीइओ ने शिक्षण कार्य को बंद रखने संबंधी पत्र जारी किया है. वहीं, पिछले दो दिनों में कोई […]
सासाराम (नगर) : मौसम को भांप कर आखिरकार प्रशासन ने गुरुवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी (प्राइवेट) स्कूलों में 19 जनवरी तक शिक्षण कार्य को बंद करने का निर्देश है. डीएम संदीप कुमार के आदेश पर डीइओ ने शिक्षण कार्य को बंद रखने संबंधी पत्र जारी किया है.
वहीं, पिछले दो दिनों में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिये जाने की वजह से गुरुवार को ठंड व कोहरे के बीच सभी स्कूल खुले रहे.
प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों में बच्चे ठिठुरते हुए पढ़ने गये. डीइओ नयन रंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार को अचानक मौसम के खराब होने से 19 जनवरी तक शिक्षण कार्य को बंद कर दिया गया. इस दौरान स्कूलों में गैर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि वैसे विद्यालय में बच्चे व शिक्षक उस दिन मौजूद रहेंगे, जहां तय तिथि पर सामाजिक उत्सव के रुपये बांटे जाने हैं. क्योंकि विभाग ने 15 से 20 जनवरी तक नये सिरे तिथि तय कर वंचित स्कूल के बच्चों के बीच रुपये बांटने का निर्देश दिया है. ऐसी स्थिति में स्कूल बंद होने का बहाना प्रधानाध्यापकों क ी नहीं चलेगी. ठंड व कोहरे के कारण ट्रेन व वाहन का परिचालन बाधित रहा. ट्रेनें नीयत समय से घंटों देरी से सासाराम व अन्य स्टेशनों पर पहुंची. इससे यात्रियों को स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा.