सासाराम (कार्यालय) : रोहतास जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक स्थानीय शेरशाह सुरी पार्क के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद शर्मा ने की. उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि ग्राम कचहरी की उपेक्षा बरदाश्त नहीं करें.
वहीं, न्यायमित्रों को पुन: योगदान देने संबंधी सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए न्याय सचिव एवं न्याय मित्र के मानदेय वृद्धि करने की मांग की गयी. गौरतलब है कि अबतक न्याय सचिव को दो हजार रुपये का मानदेय मिलता है, जबकि संविदा पर बहाल किसी अन्य विभाग में कर्मियों को इससे कहीं ज्यादा मानदेय मिल रहा है.
ग्राम कचहरी के अवधारणा को जनहित में और तेजी से विकसित करते हुए अधिक से अधिक मामले को निबटाना होगा ताकि जिला व अन्य न्यायालयों पर बोझ कम हो सके.लेकिन सरकार के ढीले ढाले रवैया से ग्राम कचहरी से जुड़े सभी कर्मी चाहे वे न्याय सचिव हो,न्याय मित्र हो या पंच,सरपंच, सही मायने में इन लोगों को अबतक अधिकार नहीं मिल सका है.
मौके पर अभय सिंह, संध्या देवी, सुनील कुमार, आशुतोष कुमार, किरण देवी, नीलम देवी, अनिल ठाकुर, अन्नु कुमारी, कुमारी नीलम, पुष्पा सिंह, निर्मला कुमारी, रुखसाना परवीन, रेखा कुमारी, सूर्य कुमार, प्रमीला कुमारी, पुष्पा कुमारी, वैजयंती कुमारी, शिवजी प्रसाद न्याय सचिव, सरपंच,पंच शामिल हुए.