एडवांस दिया एक लाख फिर भी पानी को तरसे

डेहरी (कार्यालय) : डालमियानगर मतगणना केंद्र पर पुख्ता व्यवस्था की प्रशासन चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशासन के दावों की पोल खुलती दिखी. नौहट्टा प्रखंड के मतगणना केंद्र पर पानी के लिए अधिकारी कर्मी, सुरक्षा गार्ड व मतगणना कराने आये एजेंट तरसते दिखे. उक्त मतगणना केंद्र पर लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:39 AM

डेहरी (कार्यालय) : डालमियानगर मतगणना केंद्र पर पुख्ता व्यवस्था की प्रशासन चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन मतगणना के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशासन के दावों की पोल खुलती दिखी. नौहट्टा प्रखंड के मतगणना केंद्र पर पानी के लिए अधिकारी कर्मी, सुरक्षा गार्ड व मतगणना कराने आये एजेंट तरसते दिखे. उक्त मतगणना केंद्र पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से दर्जनों बार पानी की व्यवस्था संभाले किसी प्रमोद नामक व्यक्ति के लिये आवाज लगाया जाता रहा.

लेकिन, कोई नहीं पहुंचा. खाली पड़े जार में मतदान कार्य में लगे मजदूरों से चापाकल से पानी भरवा कर मंगाया गया. उधर, प्रखंड के एक कर्मी जो व्यवस्था का मुख्य अंग है दूरभाष पर बारबार किसी प्रमोद नामक व्यक्ति से पानी भेजने के लिए गुहार लगाते रहे बावजूद घंटो पानी नहीं पहुंचा. उक्त कर्मी से जब मतगणना कार्य में लगे लोग पीने का पानी मांगते तो वह चिल्ला कर एक ही बात कहता कि यहां पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक लाख रुपये एडवांस में दिया गया है.

फिर भी समय पर पानी नहीं पहुंचता. ऐसी स्थिति को लोग देख कर एक ही बात कहते कि पानी के नाम पर एक लाख एडवांस दिये जाने के बावजूद इस केंद्र पर बूंद-बूंद पानी के लिए घंटों लोग तरसते रहे.

Next Article

Exit mobile version