हारे प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाणपत्र
जीते प्रत्याशी ने मचाया हंगामा तो मिला प्रमाणपत्र काराकाट/दावथ : काराकाट प्रखंड के रामरूप उच्च विधालय में हो रहे मतगणना चुनाव में जीते प्रत्याशी के बदले हार का प्रमाण पत्र देने के घोषणा करने के बाद जीते प्रत्याशी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. मामला अमरथा पंचायत से जुड़ा हुआ बताया जाता है. अमरथा पंचायत […]
जीते प्रत्याशी ने मचाया हंगामा तो मिला प्रमाणपत्र
काराकाट/दावथ : काराकाट प्रखंड के रामरूप उच्च विधालय में हो रहे मतगणना चुनाव में जीते प्रत्याशी के बदले हार का प्रमाण पत्र देने के घोषणा करने के बाद जीते प्रत्याशी ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. मामला अमरथा पंचायत से जुड़ा हुआ बताया जाता है. अमरथा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सविता कुमारी को 647 मत प्राप्त हुआ था. दूसरे स्थान पर दिनेश कुमार 557 मत मिला था, जबकि तीसरे प्रत्याशी गीता देवी पति विनोद पासवान को 490 मत मिला था.
लेकिन, जीते प्रत्याशी सविता कुमारी को जीत का प्रमाण पत्र नहीं देने पर बवाल मचा तब जाकर आरओ संजय कुमार पासवान ने जीत का प्रमाण पत्र सविता कुमारी को दिया गया. विजयी प्रत्याशी सविता देवी ने बताया कि मिली भगत के कारण ही ऐसा किया गया. बताया कि अगर बवाल नहीं होता तो मिलीभगत से हमको हरा दिया जाता. आरओ संजय कुमार ने बताया कि कर्मी की गलती से प्रमाण पत्र बन गया था,
\लेकिन सुधार कर लिया गया. उधर, दावथ प्रखंड के सेमरी पंचायत में भी हारे प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया गया है. पहले अमृता देवी को चुनाव में जीत दर्ज करने की बात आरओ द्वारा बताया गया. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी थी. लेकिन प्रमाण पत्र देने के समय यह बताया गया कि गीता देवी विजयी घोषित की गयी है. इस पर जमकर हंगामा हुआ. अमृता देवी के पति उमेश कुमार ने बताया कि राजनीतिक दबाव में आरओ द्वारा परिणाम में बदलाव किया गया है. इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और जिलाधिकारी से की गयी है. बताया जाता है कि आरओ पूर्व से ही किसी गहरी साजिश करना चाहता था, यहीं कारण है कि मतगणना केंद्र के अंदर मिडिया के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. इस घटना के बाद लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है.