रामप्रवेश राम बने शाहपुर के मुखिया

नौहट्टा : पंचायत चुनाव के मतगणना को ले डालमियानगर इंटरस्तरीय विद्यालय में सुबह से ही अभ्यर्थी व समर्थकों की भीड़ लगी रही. पर नौहट्टा प्रखंड के प्रवेक्षक रामपुकार यादव बीडीओ डेहरी का कार्य काफी सुस्त रहा. इसके कारण शाहपुर पंचायत की गिनती साढ़े 12 बजे संपन्न होने के बाद भी रात नौ बजे प्रमाण पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:41 AM

नौहट्टा : पंचायत चुनाव के मतगणना को ले डालमियानगर इंटरस्तरीय विद्यालय में सुबह से ही अभ्यर्थी व समर्थकों की भीड़ लगी रही. पर नौहट्टा प्रखंड के प्रवेक्षक रामपुकार यादव बीडीओ डेहरी का कार्य काफी सुस्त रहा. इसके कारण शाहपुर पंचायत की गिनती साढ़े 12 बजे संपन्न होने के बाद भी रात नौ बजे प्रमाण पत्र दिया गया. नौहट्टा प्रखंड 50 किलोमीटर दूर होने के कारण लोग 12 बजे रात अपने घर पहुंचे.

प्रखंड के पहले पंचायत शाहपुर की गिनती में मुखिया रामप्रवेश राम को 1154 मत प्राप्त हुए. जबकि, प्रतिद्वंद्वी रामप्रवेश पासवान को 472 मत मिले. 682 मत अधिक होने के कारण रामप्रवेश राम को विजयी घोषित किया गया. वहीं, बीडीसी पद के शाहपुर भाग एक से अजीत कुमार को 454 व रामाउदय महतो को 401 मत मिले. 53 मत अधिक लेकर अजीत कुमार विजयी हुए. वहीं, शाहपुर भाग दो के बीडीसी पद पर मीना देवी को 799 मत व प्रतिद्वंद्वी सुनील राम को 425 मत प्राप्त हुए. 374 मत अधिक लेकर मीना देवी विजयी हुई.

सरपंच पद के संजय कुमार को 1680 मत मिले. वहीं प्रतिद्वंद्वी बुचुन पासवान को 826 मत मिले. 854 मत अधिक लेकर संजय कुमार विजयी हुए. देर शाम दूसरे नंबर के पंचायत दारानगर के मतगणना में मुखिया पद पर नागेंद्र पटेल को 1149 मत मिले. वहीं प्रतिद्वंद्वी कौशल्या देवी को 911 मत प्राप्त हुए. अधिक मत लेकर नागेंद्र पटेल विजयी किये गये. बीडीसी पद पर सुमन देवी को 1063 मत मिले. वहीं, सुमित्रा देवी को 843 मत प्राप्त हुए. 220 मत अधिक ले सुमन देवी विजयी हुई. वहीं सरपंच पद पर ललिता दीक्षित 67 वोट से विजयी घोषित किये गये.

Next Article

Exit mobile version