सोन नद में गिरे बिजली के टावर की जल्द होगी मरम्मत
सासाराम (सदर) : सोन नद में गिरे बिजली के टावर की मरम्मत तीन चार दिनों में होगी. मरम्मत होने से जिले को आपूर्ति निर्वाध होने लगी. उक्त बाते भाजपा नेता सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहीं. उन्होंने बताया कि सोन नद में गिरे टावर की मरम्मत को लेकर साउथ बिहार पावर कारपोरेशन के सीएमडी […]
सासाराम (सदर) : सोन नद में गिरे बिजली के टावर की मरम्मत तीन चार दिनों में होगी. मरम्मत होने से जिले को आपूर्ति निर्वाध होने लगी. उक्त बाते भाजपा नेता सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहीं. उन्होंने बताया कि सोन नद में गिरे टावर की मरम्मत को लेकर साउथ बिहार पावर कारपोरेशन के सीएमडी से मुलाकात की गयी. सीएमडी ने तीन-चार दिनों में टावर की मरम्मती कराने का आश्वासन दिया है.
पूर्व विधायक ने कहा कि बिजली टावर के क्षतिग्रस्त होने से रोहतास व कैमूर जिले के आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. गया की ओर से आने वाली बिजली बंद हो चुकी है. सिर्फ पुसौली से ही विद्युत आपूर्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के ओसांव, बसगितिया, चरपूरवा सहित दर्जनों गांवों में टूटे तारों को शीघ्र मरम्मती का आश्वासन भी सीएमडी ने दिया है.