जिला पर्षद सदस्यों ने मारी बाजी

करगहर : हाइस्कूल करगहर में रविवार को मतगणना में जिला पर्षद पश्चिमी व दक्षिणी के सीटों का नतीजा प्राप्त हुआ. इसमें पश्चिमी से मंजू देवी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी रामवती देवी को 11,407 मतों से पराजित कर विजय हासिल की. वहीं दक्षिणी सीट से उषा पटेल ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शिबू साहीसा को लगभग 10,500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 8:13 AM
करगहर : हाइस्कूल करगहर में रविवार को मतगणना में जिला पर्षद पश्चिमी व दक्षिणी के सीटों का नतीजा प्राप्त हुआ. इसमें पश्चिमी से मंजू देवी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी रामवती देवी को 11,407 मतों से पराजित कर विजय हासिल की.
वहीं दक्षिणी सीट से उषा पटेल ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शिबू साहीसा को लगभग 10,500 मतों से पराजित कर विजयी रहीं. खरारी पंचायत से मुखिया पद पर अरविंद कुमार राय, बीडीसी पद पर भाग 22 से रंजू देवी व भाग 23 से तेजप्रताप सिंह ने कृष्णावतार गुप्ता को पराजित किया. सरपंच पद पर श्रीनाथ सिंह ने विजय हासिल की. रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर प्रमीला देवी, सरपंच पद पर विमला देवी, बीडीसी पद पर अजय सिंह विजयी रहे.
कल्याणपुर पंचायत से मुखिया पद पर रीता देवी, सरपंच पद पर कस्तूरबा देवी ने विजय हासिल की. बीडीसी पद पर पूनम देवी ने लक्ष्मी कुमारी को पराजित किया. बसडीहा पंचायत से जगनारायण पासवान ने 381 मतों से पराजित कर विजय हासिल की.
सरपंच पद से गुलालचंद पासवान ने विजय हासिल किया. वहीं, बीडीसी पद पर मालती देवी ने मीना देवी को पराजित किया.
ठोड़सन पंचायत से रीना कुमारी ने कविता देवी को 174 मतों से पराजित कर विजयी रही. सरपंच पद से मिना देवी ने सविता देवी को पराजित किया. वहीं, बीडीसी एक से पार्वती कुंवर ने निशा देवी को पराजित किया. बीडीसी दो से सुनैना देवी ने उषा देवी को पराजित कर विजय हासिल की. रीवां पंचायत से मुखिया पद पर सोनी देवी ने ललिता देवी को 369 मतों से पराजित कर विजय हासिल की.

Next Article

Exit mobile version