सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन 14 जून से
सासाराम (ग्रामीण) : ग्रामीण-मजदूर यूनियन राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध 14 जून से 14 जुलाई तक प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बड़ी धूमधाम से विकास का ढिंढोरा पीटा […]
सासाराम (ग्रामीण) : ग्रामीण-मजदूर यूनियन राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध 14 जून से 14 जुलाई तक प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बड़ी धूमधाम से विकास का ढिंढोरा पीटा गया है.
मोदी सरकार ने शिक्षा चिकित्सा मनरेगा व अन्य ने शिक्षा चिकित्सा मनरेगा व अन्य कल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर दी. वहीं, राज्य सरकार में अफसरशाही बढ़ी है. उन्होंने बातया कि सासाराम प्रखंड के गिजवाही में मल्लाह जाति की विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने पर भी एफआइआर नहीं दर्ज की गयी. तीन डिसमिल आवास की भूमि भी नहीं दी गयी. इन बातों को ले प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.