कार्रवाई, फिर भी कट रहे हरे-भरे पेड़

नौहट्टा : प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी तस्कर द्वारा हरे वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. एक तरफ राज्य सरकार के अधिकारी पर्यावरण दिवस पर पौधे लगा कर हरियाली लाने का संकल्प ले रहे हैं. वहीं, कुछ वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से तस्कर हरे वृक्षों की कटाई कर रहे हैं. कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:45 AM

नौहट्टा : प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी तस्कर द्वारा हरे वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. एक तरफ राज्य सरकार के अधिकारी पर्यावरण दिवस पर पौधे लगा कर हरियाली लाने का संकल्प ले रहे हैं.

वहीं, कुछ वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से तस्कर हरे वृक्षों की कटाई कर रहे हैं. कुछ लोग तो इतने निडर हो गये हैं कि सड़क किनारे हरे पेड़ों को काट कर सूखने के लिए छोड़ देते हैं. बाद में शहर पहुंचा कर मोटी रकम प्राप्त करते हैं. कुछ लकड़ी माफिया अवैध रूप से अपने घर में आरा मशीन भी लगा रखी है.

प्रशासन व वन कर्मचारियों को सूचना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती. चुटिया थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व एक ट्रक महुआ लकड़ी के साथ ड्राइवर को पकड़ा था. लकड़ी किसी शहर में बेचने के लिए ले जा रहा था. जांच के बाद गिरफ्तार चालक को जेल भेजा गया व ट्रक मालिक पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है़

Next Article

Exit mobile version