Advertisement
दुर्गावती डैम में बनेगी हैचरी
सासाराम/डेहरी ऑन सोन डेहरी : जिले के मछली व्यवसायियों को दूसरे प्रदेशों से अब मछली का बीज नहीं लाना पड़ेगा. बहुत जल्द दुर्गावती डैम को हैचरी हब बनाया जायेगा. उक्त बातें पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने सासाराम में आदर्श आचार संहिता मुकदमे में कोर्ट में हाजरी देने के बाद जिला पर्षद […]
सासाराम/डेहरी ऑन सोन डेहरी : जिले के मछली व्यवसायियों को दूसरे प्रदेशों से अब मछली का बीज नहीं लाना पड़ेगा. बहुत जल्द दुर्गावती डैम को हैचरी हब बनाया जायेगा. उक्त बातें पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने सासाराम में आदर्श आचार संहिता मुकदमे में कोर्ट में हाजरी देने के बाद जिला पर्षद में कहीं.
उन्होंने कहा कि वे बिहार में मछली का बड़ा बाजार है. लाखों लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं, जो मछली बीज के लिए पश्चिम बंगाल व आंध्रप्रदेश पर निर्भर रहते हैं. लागत के साथ साथ समय की बरबादी को देखते हुए सरकार नयी योजना लेकर आयी है. अब प्रदेश के डैम व सुरक्षित जलाशयों को चिह्नित कर हैचरी हब बनायेगा.
हैचरी के लिए रोहतास जिले में दुर्गावती डैम प्रस्तावित है. बहुत जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. कम समय में तैयार होनेवाली प्रजाति के बीज तैयार किये जायेंगे. हैचरी में उत्पादन शुरू होने से व्यवसायियों को सुलभ तरीके से अच्छी नस्ल के मछली बीज मिलेंगे. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, प्रदेश सचिव ललित ठाकुर, सुनील राय व मुकेश पांडेय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement