शहर में गहराया पेयजल संकट, हांफ रहे चापाकल
बिजली की आंख-मिचौनी ने बढ़ायीं लोगों की समस्याएं बिजली की अनियमित आपूर्ति से शहर में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. रोजेदारों को ज्यादा परेशानी हो रही है. पानी का लेयर नीचे जाने से कई चापाकलों से नहीं निकल रहा पानी सासाराम (ग्रामीण) : शहर के लोग गरमी से परेशान हैं, वहीं, बिजली […]
बिजली की आंख-मिचौनी ने बढ़ायीं लोगों की समस्याएं
बिजली की अनियमित आपूर्ति से शहर में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. रोजेदारों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
पानी का लेयर नीचे
जाने से कई चापाकलों से नहीं निकल रहा पानी
सासाराम (ग्रामीण) : शहर के लोग गरमी से परेशान हैं, वहीं, बिजली की अनियमित आपूर्ति से शहर में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं. गत तीन दिनों से पाक महीना रमजान शुरू है.
इस महीने में शुद्धता की महत्ता होती है. शहर के लोगों सहित रोजेदारों के समक्ष पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है. मजबूरन उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है.
लोग वाटर सप्लाइ का इंतजार करते रह रहे हैं. शहर में लगे कहीं-कहीं एक-दो चापाकलों से थोड़ा-बहुत पानी निकल रहा है. लोग उन चापाकलों पर से लाइन में खड़े होकर पानी लेते हैं. जल्दी में पानी लेने के चक्कर में कहीं-कहीं आपस में लोग उलझ भी जा रहे है. बिजली की एक सप्ताह से आंखमिचौनी का खेल जारी है. इसके कारण जलापूर्ति भी बाधित है. रोजेदारों को सेहरी के वक्त पानी व बिजली के नहीं होने के कारण खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.