पुलिस ने 4th ग्रेड कर्मचारियों पर बरसायी लाठी, 12 घायल
सासाराम : बिहार के रोहतास जिले में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में अपनी नौकरी के नियमितीकरण करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे ‘उम्मीदवार अनुसेवक संघ’ के सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आज लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज में कम से कम 12 लोगों के घायल होने का […]
सासाराम : बिहार के रोहतास जिले में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में अपनी नौकरी के नियमितीकरण करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे ‘उम्मीदवार अनुसेवक संघ’ के सदस्यों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आज लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज में कम से कम 12 लोगों के घायल होने का दावा किया है. जब यह घटना घटी तब अनुसेवक दैनिक वेतन पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की ड्यूटी का निर्वहन कर रहे कर्मचारी, उम्मीदवार अनुसेवक संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर इसका मुख्य दरवाजा बंद किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
शांत कराने के लिये बरसायी लाठी
सासाराम के एसडीओ अमरेन्द्र कुमार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने की पुष्टि की. कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश में विफल होने के बाद हल्का लाठीचार्ज किया लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ. पुलिस ने करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया है. उम्मीदवार अनुसेवक संघ के प्रमुख मुरली राम ने दावा किया है कि लाठीचार्ज में उनके कम से कम 12 सदस्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा है.
10वर्षों से दैनिक वेतन पर कर रहे हैं काम
राम ने बताया कि वे लोग पिछले 15 दिनों से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में अपनी नौकरी के नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे लेकिन आज पुलिस ने क्रूरता बरती और प्रदर्शनकारी अनुसेवकों पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने बताया कि ऐसे 300 से अधिक अनुसेवक पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से विभिन्न कलेक्ट्रेट में दैनिक वेतन पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं.