सासाराम : सुबह के 10 बजे, शुक्रवार को कलेक्ट्रेट गेट में तालाबंदी कर उम्मीदवार अनुसेवक संघ के सदस्य शांतिपूर्ण धरना पर बैठे थे. एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उन से वार्ता कर रहे थे . कुछ समय बाद पुलिसकर्मी मॉडल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना स्थल को घेरने लगे.
वार्ता के दौरान जोर-जोर से आवाजें आने लगी. इसी बीच उम्मीदवार अनुसेवकों को घेरे पुलिसकर्मियों पर लाठियां बरसाने लगे. धरने पर बैठी प्रभावती देवी ने एसडीओ की पैर पकड़ ली. साहब हमलोग तो अपना हक मांग रहे हैं, और आप हमें लाठी से पिटवा रहे हैं. वहीं, पुलिस की लाठी से बचते हुए दीपक राम चिललाया साहेब हमें बचा लीजिए. हम तो रोज आपकी सेवा करते हैं. जख्मी नीरज सिन्हा कभी डीएसपी की, तो कभी एसडीओ को देखता है. बड़बड़ाता रहा गरीबों को अपना हक मांगने का अधिकार नहीं है.
तीमारदारी में लगे रहे साथी
पुलिस की लाठी चार्ज से घायल हुए उम्मीदवार अनुसेवकों की तीमारदारी में साथी अनुसेवक लगे रहे. सदर अस्पताल में घायलों को कोई इलाज के लिए स्ट्रेचर पर लाद कर चिकित्सक के पास ले जाता तो कोई बैंडेज-पट्टी करने में सहायता करता रहा. दवा खिलाने, बेड पर ले जाने तक की सेवा में डटे रहे. अस्पताल कर्मी हैरानी से उनके सेवा भाव को देखते रह गये. डबडबायी आंखों से अपने साथी से पूछते, हर एक दूसरे की दर्द बांटने को सभी तैयार रहें.