12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 बच्चों व 10 महिलाओं को लगाये गये टीके

आंगनबाड़ी से राशन नहीं देने पर गर्भवती महिलाओं ने टीका लेने से कर दिया था इनकार डेहरी ऑन सोन सदर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पटनवा, भुइयां टोला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 पर कई महीनों से टीका लेने से इनकार करनेवाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के जिले से आये अधिकारियों के प्रयास से शुक्रवार […]

आंगनबाड़ी से राशन नहीं देने पर गर्भवती महिलाओं ने टीका लेने से कर दिया था इनकार
डेहरी ऑन सोन सदर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पटनवा, भुइयां टोला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 पर कई महीनों से टीका लेने से इनकार करनेवाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के जिले से आये अधिकारियों के प्रयास से शुक्रवार को टीका दिये गये. लोगों का आरोप था कि स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा लाभार्थी महिलाओं को राशन नहीं दिया जाता है, जिसके कारण लोगों ने टीका लेने से इनकार कर दिया था.
जिले से आयी टीम में शामिल जिला प्रत्यरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, एसएमओ डॉ रितेश कुमार व टीम में शामिल सीडीपीओ मंजू कुमारी, डॉ अनुज कुमार चौधरी, बीएचएम गणेश प्रसाद के अथक प्रयास व उनकी मांगों को लेकर आश्वासन के बाद आठ गर्भवती महिलाओं व 30 बच्चों को टीका दिया गया. बीएचएम गणेश प्रसाद ने बताया कि डीयू लिस्ट में 36 बच्चों व 10 गर्भवती महिलाओं का नाम अंकित था.
घर से बाहर रहने के कारण तीस बच्चों व आठ गर्भवती महिलाओं को टिका दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा लाभार्थियों को राशन नहीं जाने के मामले में सीडीपीओ ने जांच कर लाभार्थियों का राशन देने का आश्वासन दिया है. गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार व शुक्रवार को आंगनबाड़ी व उपस्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक टीका बच्चे व गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है. लेकिन स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें