थानाध्यक्ष का ड्राइवर चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया
सासाराम (नगर) : मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान का निजी चालक चोरी की बाइक के साथ रविवार को पकड़ा गया. मॉडल थाना क्षेत्र के ही फजलगंज मुहल्ला स्थित डाॅ संजय आनंद नर्सिंग होम के पास बाइक मालिक ने चालक जिब्बू बेग को रंगे हाथों दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से प्रेस का […]
सासाराम (नगर) : मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान का निजी चालक चोरी की बाइक के साथ रविवार को पकड़ा गया. मॉडल थाना क्षेत्र के ही फजलगंज मुहल्ला स्थित डाॅ संजय आनंद नर्सिंग होम के पास बाइक मालिक ने चालक जिब्बू बेग को रंगे हाथों दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से प्रेस का एक आइकार्ड भी बरामद हुआ है. साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है
जानकारी के अनुसार, फजलगंज निवासी राजीव दूबे की हीरो होंडा पैशन (सीजी15डी-1166) बाइक 27 फरवरी, 2015 को घर से
थानाध्यक्ष का ड्राइवर…
चोरी हो गयी थी. रविवार की सुबह मॉर्निंग वाॅक पर निकले बाइक मालिक के भाई रंजीत दूबे ने फजलगंज मुहल्ले में खड़ी अपनी बाइक को पहचान लिया. उन्होंने बताया कि बाइक से नंबर मिटा दिया गया है. पूछताछ करने पर बाइक के साथ मौजूद युवक (चालक) गोलमटोल जवाब देते हुए थानाध्यक्ष से संबंध होने की धौंस दिखाने लगा. लेकिन, आसपास के लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया और बाइक सहित थाना लाया गया. पकड़े गये युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद निवासी लईक बेग के बेटे जिब्बू बेग के रूप में हुई है. वह मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान का वाहन चलाता था.
थाने में आते ही वह बाइक मालिक पर रोब जमाने लगा. उसने कहा कि बाइक मुरादाबाद के पिंटू लाल की है. उससे बाइक लेकर वह फजलगंज आया था. पुलिस उसके बताये पते पर पहुंची और पिंटू लाल को पकड़ कर थाना ले आयी. उसके आते ही मामला उलट गया. पिंटू ने इनकार करते हुए कहा कि यह बाइक जिब्बू की है. वह एक वर्ष से इस बाइक को चला रहा है. इधर, जिब्बू की मां ने कहा कि उसका बेटा थानाध्यक्ष की गाड़ी चलाता है, किसी ने साजिश कर उसे फंसाया है.
प्रेस का आइकार्ड भी बरामद
गिरफ्तार जिब्बू पर दर्ज हैं कई मामले
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार जिब्बू बेग पर मॉडल थाने के ही हवलदार विजय कुमार पांडेय ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्र
गिरफ्तार जिब्बू पर…
व्यवहार करने के खिलाफ अपने ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. करीब दो माह पहले कांड संख्या 472/16 दर्ज करायी थी. जानकार बताते हैं कि उक्त कांड के दर्ज होने के बाद भी वह लगातार थाने में आता रहा.लेकिन, उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो थानाध्यक्ष के साथ नजदीकी संबंध होने के कारण उस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. इससे स्टाफ असहज महसूस कर रहा था.
इसी थाने में जिब्बू के विरुद्ध मारपीट व चोरी का एक और मामला पहले से ही दर्ज है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपित जिब्बू के पास से एक प्रेस का कार्ड भी बरामद हुआ है. उसकी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस कड़ी में पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है.
अगर गिरफ्तार जिब्बू से सख्ती से पूछताछ की जाये, तो मॉडल थाना क्षेत्र में अब तक चोरी गयी दर्जनों बाइकों का सुराग मिल सकता है. जिब्बू की गिरफ्तारी से थाने के अंदर खुशी देखी गयी. कई कर्मचारी दबी जुबान में बोले-चलो अच्छा हुआ. अब इस को कौन बचायेगा. मॉडल थाने के अलावा अन्य थानों में इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होने की बात आ रही है.