ईंट भट्ठों पर नक्सली हमला, लेवी देने का फरमान

सासाराम (रोहतास) : रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर मौना स्थित ईंट भट्ठों पर रविवार की देर रात नक्सलियों ने हमला किया. करीब 25 की संख्या में रहे नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने एक के बाद एक पांच ईंट भट्ठों पर धावा बोल कर मजदूरों व एक मुंशी की पिटाई की. इससे मुंशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 5:57 AM

सासाराम (रोहतास) : रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर मौना स्थित ईंट भट्ठों पर रविवार की देर रात नक्सलियों ने हमला किया. करीब 25 की संख्या में रहे नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने एक के बाद एक पांच ईंट भट्ठों पर धावा बोल कर मजदूरों व एक मुंशी की पिटाई की. इससे मुंशी घायल हो गया.

एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी इसे नक्सली अटैक नहीं कहा जा सकता है. यह भी हो सकता है किसी अपराधी द्वारा पैसे की उगाही के लिए नक्सलियों के नाम पर घटना को अंजाम दिया गया हो.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात नक्सलियों ने सबसे पहले चंदन ईंट भट्ठे के मुंशी जमूहार निवासी सुमंत तिवारी को अपने कब्जे में ले लिया और मारपीट की. इससे वह जख्मी हो गये. इसके अलावा नक्सलियों ने आस-पास के स्टार, देनी, कुमार व रोशन भट्ठों के मजदूरों व मुंशी को एक जगह बैठा दिया. चारों तरफ से हथियार के साथ घेरे नक्सलियों ने अपना फरमान सुनाया. अपने फरमान में नक्सलियों ने कहा कि लेवी देने तक सभी चिमनी को बंद रखना है. किसी ने काम शुरू करने की हिमाकत की, तो अगली बार अंजाम बहुत बुरा होगा. दस्ते का नेतृत्व कर रहे एक नक्सली ने परचा दिया. परचे में रोहित जी, मोबाइल नंबर 7739052574, टीपीसी दर्ज है. इसी नंबर पर बात कर लेवी पहुंचाने को कहा गया. घायल मुंशी ने बताया कि इसके बाद सभी नक्सली टीपीसी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फोरलेन सड़क की ओर चल दिये. गौरतलब है कि टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से टूट कर बना एक धड़ा है.

Next Article

Exit mobile version