सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा-बहू जख्मी
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव स्थित जीटी रोड पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इसमें एक की बाइक पर सवार मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बेटा व बहू गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए […]
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव स्थित जीटी रोड पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इसमें एक की बाइक पर सवार मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि, बेटा व बहू गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए सर अस्पताल लेकर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी सत्यनारायण सिंह की पत्नी कमला देवी (60), बेटा अनिल सिंह (35), बहू हेमलता देवी (30) एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से सासाराम आ रहे थे.
अदमापुर गांव के समीप तेज गित से जा रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार रौंदते हुए भाग निकला. घटना की जानकारी होने पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण सिंह अदमापुर में जमीन लेकर मकान बना रहे हैं. निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए यह लोग अदमापुर आ रहे थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है.