”नयी दर पर होल्डिंग टैक्स की वसूली अवैध”
आप ने नगर पर्षद पर आरोप लगाते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन डेहरी ऑन सोन (कार्यालय) : नगर पर्षद द्वारा होल्डिंग टैक्स की अवैध वसूली के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) मोरचा खोल दिया है. पार्टी के नगर सह संयोजक उदय पांडेय ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से प्रेषित एक आवेदन मंगलवार को एसडीएम कार्यालय […]
आप ने नगर पर्षद पर आरोप लगाते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डेहरी ऑन सोन (कार्यालय) : नगर पर्षद द्वारा होल्डिंग टैक्स की अवैध वसूली के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) मोरचा खोल दिया है. पार्टी के नगर सह संयोजक उदय पांडेय ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से प्रेषित एक आवेदन मंगलवार को एसडीएम कार्यालय को सौंपा.आवेदन में कहा गया है कि बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी पत्रांक 2550 दिनांक 17-10-13 के तहत पुराने दरन पर ही होल्डिंग टैक्स लेना है.
इसी पत्रांक के आलोक में सासाराम नगर पर्षद द्वारा अपने क्षेत्र में पुराने दर पर ही होल्डिंग टैक्स की वसूली करायी जा रही है. जबकि एक ही जिले के दो नगर पर्षद के अलग-अलग दर से होल्डिंग टैक्स की वसूली को भ्रष्टाचार नहीं, तो और क्या कहा जायेगा. श्री पांडेय ने एसडीएम से उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.