उप मुखिया का चुनाव 23 से
अकोढ़ीगोला : प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंचायत सदस्य व पंच सदस्य का शपथ व उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव 23 जून से पंचायतवार होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बलिगाव, तेतराढ़ व बिसेनी पंचायत का सदस्यों का शपथ व चुनाव 23 जून को होगा. वहीं, 24 जून […]
अकोढ़ीगोला : प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंचायत सदस्य व पंच सदस्य का शपथ व उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव 23 जून से पंचायतवार होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बलिगाव, तेतराढ़ व बिसेनी पंचायत का सदस्यों का शपथ व चुनाव 23 जून को होगा.
वहीं, 24 जून को बाघाखोह, पकड़िया व वरुणा पंचायत, 25 जून को मुड़ियार, चांदी व बराढ़ी पंचायत, 25 जून को अकोढी व बाक पंचायत का वार्ड सदस्य, पंच सदस्य का शपथ व उप मुखिया, उप सरपंच का चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी होगा. इसकी सारी व्यवस्था प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में की गयी है.