भाजपा नगर अध्यक्ष पद के लिए पांच ने भरे परचे
सदस्यता अभियान बूथ कमेटी व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा सासाराम (ग्रामीण) : भाजपा की नगर इकाई के पुनर्गठन को लेकर मंगलवार को स्थानीय शिवघाट मंदिर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष डाॅ शिवनाथ चौधरी ने की. बैठक सासाराम नगर भाजपा चुनाव प्रभारी नथुनी राम के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. बैठक में शहर […]
सदस्यता अभियान बूथ कमेटी व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
सासाराम (ग्रामीण) : भाजपा की नगर इकाई के पुनर्गठन को लेकर मंगलवार को स्थानीय शिवघाट मंदिर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष डाॅ शिवनाथ चौधरी ने की. बैठक सासाराम नगर भाजपा चुनाव प्रभारी नथुनी राम के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. बैठक में शहर में सक्रिय सदस्यता, बूथ कमेटी व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. इसके बाद नगर अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र भरा. भाजपा नगर इकाई के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि नगर अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच नामांकन प्राप्त हुए है.
इसमें सुरेंद्र पांडेय, विकास कुमार सिन्हा उर्फ सोनु सिन्हा, अवधेश प्रसाद सिंह, संदीप कुमार सोनी व विजय साह शामिल है. मौके पर अनिरूद्ध भारत, शरतचंद संतोष, विनोद उज्जेन, कमलेश सिन्हा, पंकज सिन्हा, नरेंद्र सिंह, पप्पु सिंह, महावीर प्रसाद सोनी, छठू पाल, अजय महतो, सरताज हुसैन, सत्यनारायण साह, विवेक गुप्ता, रोहित गुप्ता, हरकेश सिंह, रमेश गुप्ता, राजू कसेरा, शिवनारायण राम, रामजी महतो, गणेश सोनी, देवव्रत सिंह, आजाद साहू, संजय गुप्ता, संजय कुमार, बजरंगी कुमार, उत्तम कुमार, अरुण कुमार, शिवजी सिंह, पंकज कुमार, सत्यनारायण, दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
