सांसद ने पूर्वा एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी
सासाराम (नगर) : सासाराम स्टेशन पर बुधवार को सांसद छेदी पासवान ने पूर्वा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दिल्ली के लिए रवाना किया. भाजपा नेता एमएस गंधा ने बताया कि हावड़ा से नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंची. सासाराम स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस की ठहराव की मांग 30 वर्षों से थी. […]
सासाराम (नगर) : सासाराम स्टेशन पर बुधवार को सांसद छेदी पासवान ने पूर्वा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दिल्ली के लिए रवाना किया. भाजपा नेता एमएस गंधा ने बताया कि हावड़ा से नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंची. सासाराम स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस की ठहराव की मांग 30 वर्षों से थी. सांसद की पहल पर ठहराव शुरू हो गया.
मंगलवार को पहली बार पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव हुआ था. लोकसभा की कार्यवाही चलने के कारण सांसद उपस्थित नहीं हो सके थे. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सोनू राय, विजय शंकर राय, भोला सोनकर, जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, अवध बिहारी राय, कमलेश सिंह, रवि पासवान, महेंद्र केसरी, राम कृपाल महतो, पूनम देवी, देवलाल पासवान व स्टेशन प्रबंधक बीके रजक मौजूद थे.