नये बस पड़ाव का श्रेय लेने की लगी होड़
सासाराम (शहर) : जिला मुख्यालय के बनरसिया गांव के समीप नये बस पड़ाव का शिलान्यास आठ जून को हुआ था. शिलान्यास के साथ ही बस पड़ाव के निर्माण का श्रेय लेने की होड़ पूर्व व वर्तमान विधायक में लग गयी है. पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि उक्त बस डिपो […]
सासाराम (शहर) : जिला मुख्यालय के बनरसिया गांव के समीप नये बस पड़ाव का शिलान्यास आठ जून को हुआ था. शिलान्यास के साथ ही बस पड़ाव के निर्माण का श्रेय लेने की होड़ पूर्व व वर्तमान विधायक में लग गयी है. पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि उक्त बस डिपो (पड़ाव) की स्वीकृति मैंने 28 दिसंबर, 2014 को करायी थी.
तब विधानसभा का चुनाव नहीं हुआ था. बस पड़ाव का कार्य बिहार शहरी आधारभू संरचना विकास निगम को कराने की जिम्मेवारी मिली थी. निविदा 11 मई 2015 को हुई थी. इसके लिए 3,21,30,000 हजार रुपये प्राक्लित राशि की स्वीकृति मिली थी. निविदा डेढगांव निवासी अरुण कुमार सिंह ने प्राप्त की थी.
उन्होंने कहा है कि वर्तमान विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता को बस पड़ाव की स्वीकृति दिलाने के संबंध में दिग्भ्रमित किया जा रहा है. अफवाह फैला कर नये बस पड़ाव का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि, प्रत्येक विधान सभा सत्र के दौरान मेरे द्वारा बस पड़ाव बनाने को लेकर मुद्दा उठाया गया था. इसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2014 में बस पड़ाव के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई थी.