17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त पुल से गुजरना लोगों की मजबूरी

कभी भी हो सकती है बड़ी घटना पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय स्थित पकरीबरावां शहर का हृदय कहा जानेवाला मोहल्ला शांति नगर को पइन से जोड़ने वाला क्षतिग्रस्त पुल एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. गौरतलब हो कि 20 फुट लंबे पुल के सहारे लगभग दो सौ घरों को जोड़नेवाला यह पुल आज अपनी […]

कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय स्थित पकरीबरावां शहर का हृदय कहा जानेवाला मोहल्ला शांति नगर को पइन से जोड़ने वाला क्षतिग्रस्त पुल एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. गौरतलब हो कि 20 फुट लंबे पुल के सहारे लगभग दो सौ घरों को जोड़नेवाला यह पुल आज अपनी हालत पर रोने को विवश है. बुजुर्गों की माने तो इस पुल का निर्माण आपसी सहयोग राशि से मोहल्ले के कई समाजसेवियों ने करवाया था.
निर्माण के 30 से 40 वर्ष बीत गये. लेकिन, आज तक उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. इससे पुल पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है. उक्त पुल से कई दोपहिया वाहन गुजरते हैं. यहां तक की इस रास्ते सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी गुजरते हैं. यदि क्षतिग्रस्त पुल को तोड़ कर सही तरीके से निर्माण नहीं कराया जाता है, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है.
पुल के हालात को देख कर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल किस तरीके से क्षतिग्रस्त है. कई ग्रामीणों ने बताया कि दक्षिणी पंचायत में पड़नेवाला यह मोहल्ला उपेक्षा का शिकार रहा है. 10 वर्ष लगातार तेतरी देवी को विकास के नाम पर मुखिया बनाया गया. एक बार पुन: उन्हें पंचायत कि जिम्मेवारी सौपीं गयी है. लेकिन, आज तक उनके द्वारा उक्त मोहल्ले पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इससे मोहल्ले के लोगों के सामने प्राय: कोई न कोई समस्या जरूर बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें