पटना हाइकोर्ट में बहस, शहर में धड़कता रहा दिल

सासाराम कार्यालय : शहर के राजनीतिज्ञों से लेकर आमजन सोमवार को हाइ एलर्ट पर रहे. कारण नगर पर्षद की मुख्य पार्षद की बरखास्तगी के मामले में पटना हाइ कोर्ट में दायर याचिका पर हो रही सुनवाई को लेकर था. सोमवार को पटना में बहस होती रही और इधर शहर में लोगों के दिल की धड़कने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:58 AM
सासाराम कार्यालय : शहर के राजनीतिज्ञों से लेकर आमजन सोमवार को हाइ एलर्ट पर रहे. कारण नगर पर्षद की मुख्य पार्षद की बरखास्तगी के मामले में पटना हाइ कोर्ट में दायर याचिका पर हो रही सुनवाई को लेकर था.
सोमवार को पटना में बहस होती रही और इधर शहर में लोगों के दिल की धड़कने कभी घटती तो कभी बढ़ती रही. लोग पल-पल की खबर लेने के लिए मोबाइल पर व्यस्त रहे. अंतिम खबर शाम में खबर आयी कि इस मामले में बहस मंगलवार को भी होगी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को थोड़ी राहत मिली. हाइ कोर्ट में हो रही बहस ने शहर में चर्चा का विषय दे दिया. कोई कहता रहा, कल मामला बन जायेगा. कोर्ट से मुख्य पार्षद को स्टे मिल जायेगा. कोई कहता बहस तगड़ा हो रहा है. मामला समाप्त ही समझो. कोर्ट को स्टे देना होता, तो पहले ही दिन दे दिया होता. यह तो हुई लोगों की बात.
सबसे अधिक परेशान हैं घोषित व अघोषित विपक्षी भी रहे. इसमें राजनीतिज्ञों से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं. किसी की कुरसी पर नजर है, तो किसी की कमाई पर. आमजन की नजर अपने लूटे हुए धन पर. स्टे मिला, तो घोटाले का मामले में कार्रवाई की गति पर असर पड़ेगा. स्टे नहीं मिला, तो कई और पर भी कार्रवाई होने का आसार बढ़ जायेगा. बहरहाल आगे क्या होगा, यह तो मंगलवार को ही पता चलेगा कि किसका मंगल होता है और किसका अमंगल.
गौरतलब है कि नगर पर्षद में एलइडी, डेकोरेटिव लैंप पोस्ट, लैपटॉप आदि खरीद में वित्तीय अनियमितता पकड़े जाने पर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने मुख्य पार्षद नाजिया बेगम को पद से बरखास्त कर दिया है. अपनी बरखास्तगी के विरुद्ध मुख्य पार्षद हाइ कोर्ट की शरण में गयी हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट में बहस हुई है. कल फिर बहस होगी. देखिए क्या होता है.
इधर खाली कुरसी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 25 जून की तिथि मुकर्रर कर दी है. मुख्य पार्षद के चुनाव के विशेष बैठक के लिए पार्षदों को सूचना भेजी जा चुकी है. दावेदारों की नजर हाइ कोर्ट के निर्णय पर अटकी है. अगर स्टे मिल गया, तो सब किया धरा पानी में चला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version