Advertisement
दुकान में घुसा ट्रैक्टर, बच्ची घायल
सासाराम (नगर) : मां ताराचंडी धाम स्थित एक नाश्ते की दुकान में बालू लदे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो घुस गया. इसकी चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गयी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बालू लदा ट्रैक्टर सड़क से तेज गति से उतर रहा था. तभी धाम के गेट के समीप मोड़ […]
सासाराम (नगर) : मां ताराचंडी धाम स्थित एक नाश्ते की दुकान में बालू लदे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो घुस गया. इसकी चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गयी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बालू लदा ट्रैक्टर सड़क से तेज गति से उतर रहा था. तभी धाम के गेट के समीप मोड़ पर नियंत्रण खो दिया.
इससे ट्रेक्टर सीधे दुकान में घुस गया. दुर्घटना में दुकान का फर्नीचर व अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचा है. दुकान में खेल रही दुकानदार अशोक साह कि नतिनी रोशनी कुमारी जख्मी हो गयी़ बच्ची का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. वहीं, वाहन चालक व ट्रैक्टर को ताराचंडी पूजा कमेटी अपने कब्जे में ले कर वाहन मालिक के आने का इंतजार कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मोड़ खतरनाक हो गया है. कोई वाहन सड़क से तेज गति से उतरती है.
आगे तीखा मोड़ होने के कारण अक्सर चालक अपना नियंत्रण खो देते है. मां ताराचंडी धाम कमेटी के अध्यक्ष हरिहर सिंह ने कहा कि गनीमत है कि दुर्घटना के समय भीड़ नहीं थी. इससे बड़ा हादसा हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement