चुनाव में डीएम की उपस्थिति बना कारण
30 जून को कराया जाना था चुनाव पहले से घोषित तिथि को लेकर गोलबंद हो चुके थे पार्षद चुनाव की तिथि बढ़ने से पार्षदों को गोलबंद रखना होगा चुनौती फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार सासाराम (नगर) : दलित सेना का सदस्य प्रेमचंद पासवान को शिवसागर थाना की पुलिस बुधवार को फर्जीवाड़े के एक मामले में गिरफ्तार […]
30 जून को कराया जाना था चुनाव
पहले से घोषित तिथि को लेकर गोलबंद हो चुके थे पार्षद
चुनाव की तिथि बढ़ने से पार्षदों को गोलबंद रखना होगा चुनौती
फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार
सासाराम (नगर) : दलित सेना का सदस्य प्रेमचंद पासवान को शिवसागर थाना की पुलिस बुधवार को फर्जीवाड़े के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है़ थानाध्यक्ष संताेष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सुरेंद्र सिंह से एक वर्ष पहले नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये आरोपित ने लिया था. पीड़ित द्वारा रुपये मांगने पर तरह तरह के बहाना बना टालता रहा. दो माह पहले संतोष कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़
बुधवार को गुप्त सूचना पर शिवसागर ब्लॉक से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित खुद को लोजपा का सक्रिय सदस्य बता रहा था. जब इस मामले में रोहतास जिला लोजपा अध्यक्षा अतुलय सिंह से बात किया गया तो अध्यक्ष ने कहा कि प्रेमचंद पासवान लोजपा के सदस्य नहीं है. हालांकि, यह दलित सेना के सामान्य कार्यकर्ता है. इनकी गिरफ्तारी किस मामले में हुई मुझे पता नहीं है.