डूब गया शिशु उद्यान, मॉर्निंग वाॅक पर आफत

सोमवार को ही प्रभात खबर ने खबर छाप कर किया था आगाह सासाराम (रोहतास) : शहर के एक मात्र पार्क नेहरू शिशु उद्यान पूरी तरह जलमग्न हो गया. इसमें पानी भरने से हजारों फुल-पौधे डूब चुके हैं. रविवार से ही हो रही लगातार बारिश से पार्क में पानी अभी पार पथ से थोड़ा नीचे है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:09 AM

सोमवार को ही प्रभात खबर ने खबर छाप कर किया था आगाह

सासाराम (रोहतास) : शहर के एक मात्र पार्क नेहरू शिशु उद्यान पूरी तरह जलमग्न हो गया. इसमें पानी भरने से हजारों फुल-पौधे डूब चुके हैं. रविवार से ही हो रही लगातार बारिश से पार्क में पानी अभी पार पथ से थोड़ा नीचे है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रही है कि बुधवार सुबह तक वह भी डूब ही जायेगा़ पार्क में पानी भरने के बाद सुबह में टहलने व योग करनेवाले शहरवासियों की चिंता बढ़ गयी है़ गौरतलब है कि प्रभात खबर ने साेमवार को ही ‘डूब सकता है
नेहरू शिशु उद्यान’ खबर प्रकाशित कर इसका अंदेशा जताया था़ अधिकारियों ने कदम उठाने को कहा था. बावजूद प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. नेहरू शिशु उद्यान के केयर टेकर दशरथ दूबे ने बताया कि पार्क में जलनिकासी की कोई सुविधा नहीं है. पार्क में जलनिकासी के अलावा तमाम सुविधाएं अविलंब कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर नगर पर्षद के अधिकारियों तक कई बार गुहार लगायी गयी है़

Next Article

Exit mobile version