तीन प्रखंडों में करेंट लगने से दो युवकों व दो भैंसों की मौत

बिक्रमगंज/संझौली/दिनारा : जिले के तीन प्रखंडों में बिजली का करेंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. करेंट ने दो भैंसों की भी जान ले ली है. युवकों की मौत बिक्रमगंज के शिवपुर गांव में व संझौली के समहुता गांव में हुई है. वहीं, दौ भैंसों की झुलसने मौत की घटना दिनारा प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 8:21 AM
बिक्रमगंज/संझौली/दिनारा : जिले के तीन प्रखंडों में बिजली का करेंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. करेंट ने दो भैंसों की भी जान ले ली है. युवकों की मौत बिक्रमगंज के शिवपुर गांव में व संझौली के समहुता गांव में हुई है. वहीं, दौ भैंसों की झुलसने मौत की घटना दिनारा प्रखंड के नटवार थाने के बरुणा गांव के बधार में हुई है.
जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज के शिवपुर गांव में बिजली का करेंट लगने से 18 वर्षीय एक युवक की मौत मंगलवार की रात हो गयी. रमेश तिवारी के बेटा दीपक तिवारी अपने घर में स्वयं बिजली की गड़बड़ी दूर करने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच उसे करेंट लग गयी.
इससे वह झुलस गया. परिजन उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ उधर, संझौली के समहुता गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से बुधवार की शाम एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार अजय कुमार सिंह अपने घर के बिजली का कनेक्शन की मरम्मत कर रहा था. तभी, करेंट की प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस या बिजली विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे.
वहीं, दिनारा प्रखंड के नटवार थाने के बरुणा गांव के बधार में बुधवार शाम 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आने से मजदूर विकाऊ पासवान की दो भैंसों की झुलने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 20 दिन पहले ही बाधार में पोल गाड़ा गया था़ जिसके बाद वहां बगल के मिट्टी की अर्थमूवर (जेसीबी) से खुदाई की गयी थी़ जहां पानी जमा होने के कारण बिजली धारा प्रवाहित पोल गिर पडा. विकाऊ पासवान ने बताया कि एक भैंस आठ दिन पहले ही बच्चा दी थी़ जबकि, दूसरी बच्चा देनेवाली थी़
यहीं दो भैंसें उनकी जमा पूंजी थी़ इसके सहारे जीवनयापन चल रहा था़ दोनों भैंसों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही है. इधर, सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज ब्रजेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते जमीन में दलदल हो गया हैं, जिससे पोल गिर गया होगा़ अगर मृतक मुआवजा के लिए आवेदन देता है, तो वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version