घटना के तीसरे दिन भी छावनी में तब्दील रहा रानीसागर
बिहिया़ : शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में शुक्रवार को एक समुदाय के लोगों द्वारा मचाये गये उपद्रव की घटना के बाद रविवार को तीसरे दिन भी रानीसागर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा़ गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं. इस दौरान जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद […]
बिहिया़ : शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में शुक्रवार को एक समुदाय के लोगों द्वारा मचाये गये उपद्रव की घटना के बाद रविवार को तीसरे दिन भी रानीसागर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा़ गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं. इस दौरान जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद व एसडीपीओ द्वारिका पाल भी गांव में मौजूद रहकर स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं.
पुलिस के अनुसार घटना को लेकर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र करने का प्रयास किया जा रहा है़