अभियुक्तों को 24 घंटे में गिरफ्तार करे प्रशासन
बिहिया/शाहपुर : रानीसागर गांव में गत शुक्रवार को एक गुट के लोगों द्वारा मचाये गये उपद्रव के बाद गांव में विभिन्न दलों के नेताओं का जमावड़ा होने लगा है़ इसी क्रम में घटना के तीसरे दिन रविवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजकुमार सिंह रानीसागर गांव पहुंचे और गांव का भ्रमण किया गया. इस दौरान सांसद […]
बिहिया/शाहपुर : रानीसागर गांव में गत शुक्रवार को एक गुट के लोगों द्वारा मचाये गये उपद्रव के बाद गांव में विभिन्न दलों के नेताओं का जमावड़ा होने लगा है़ इसी क्रम में घटना के तीसरे दिन रविवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजकुमार सिंह रानीसागर गांव पहुंचे और गांव का भ्रमण किया गया.
इस दौरान सांसद ने गांव के शिव मंदिर में बैठक कर घटना के पीड़ित दुकानदारों व उनके परिजनों से भेंट की और उनकी बातों को सुना़ इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने सांसद से आग्रह किया कि उनलोगों को रानीसागर गांव से अलग किसी अन्य जगह पर रहने का संसाधन मुहैया कराया जाये ताकि वे अमन-चैन से रह सकें. सांसद ने लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हिम्मत मत हारिये.
हम आपके साथ हैं और प्रशासन हर संभव आपकी सुरक्षा करेगा़ बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि शेष 15 अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाये या उनकी कुर्की- जब्ती की जाये. सांसद ने सरकार से अगलगी की घटना के पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की़ सांसद के संक्षिप्त 10 मिनट के इस दौरे के दौरान भाजपा से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे़