एक कमरे में ही पढ़ रहे सौ छात्र

शिवसागर : प्रखंड के मलवार मध्य विद्यालय में इन दिनों बच्चों को पढ़ने के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल में बच्चों की संख्या आठ सौ है. शिक्षकों की संख्या 11 है़ शिक्षक अंबिका सिंह कहते हैं कि इस स्कूल में बच्चों की संख्या अच्छी है. इतने बच्चों को पढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 8:12 AM
शिवसागर : प्रखंड के मलवार मध्य विद्यालय में इन दिनों बच्चों को पढ़ने के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल में बच्चों की संख्या आठ सौ है. शिक्षकों की संख्या 11 है़
शिक्षक अंबिका सिंह कहते हैं कि इस स्कूल में बच्चों की संख्या अच्छी है. इतने बच्चों को पढ़ाने के लिए सेक्शन की व्यवस्था नहीं है. एक कमरे में सौ बच्चों को पढ़ाना मजबूरी है. नया भवन बन जाता, तो पढ़ाई बेहतर ढंग से होती. तेज बारिश होने पर स्कूल में पानी भर जाता है. इससे गंदे पानी से होकर कक्षा में जाना पड़ता है. हेडमास्टर हरिहर शर्मा ने बताया कि स्कूल में बेंच डेस्क की कमी है. एक बेंच पर चार छात्रों की जगह छह को बैठना पड़ता है. स्कूल के मेन गेट पर ही गड्ढे में पानी भर जाता है.
उन्होंने बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार एक कमरे में सिर्फ 40 बच्चे होने चाहिए, लेकिन मजबूरी में एक कमरे में सौ बच्चों को पढ़ाना पड़ता है. ग्रामीण मुन्ना सिंह, अशोक सिंह, संजय पासवान, जगदीश राम आदि लोगों का कहना है कि हमलोगों के बच्चे तो स्कूल जाते हैं, लेकिन अपने अपने घरों से बैठने के लिए घर से ले जाते हैं क्योंकि, सरकार अभी तक बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं की है. बच्चे भी स्कूल जाने से कतराने लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version