इस वर्ष लगेंगे पांच हजार पौधे

प्रदूषण को कम करने के लिए वन विभाग ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाया है, ‘हर परिसर-हरा परिसर’. इसका लाभ भी संस्थान उठा रहे हैं. इसके तहत 1500 पौधे लगाये गये हैं, जिनमें से 55 प्रतिशत पौधे पूरी तरह लग गये हैं. चालू वित्त वर्ष में भी करीब पांच हजार पौधे लगाने की योजना है़ सासाराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 8:14 AM
प्रदूषण को कम करने के लिए वन विभाग ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाया है, ‘हर परिसर-हरा परिसर’. इसका लाभ भी संस्थान उठा रहे हैं. इसके तहत 1500 पौधे लगाये गये हैं, जिनमें से 55 प्रतिशत पौधे पूरी तरह लग गये हैं. चालू वित्त वर्ष में भी करीब पांच हजार पौधे लगाने की योजना है़
सासाराम कार्यालय : वन विभाग से फ्री में विभिन्न तरह के पौधे लेकर कोई भी संस्थान अपने परिसर को हराभरा कर सकता हैं. इसके लिए वन विभाग को एक आवेदन देना होगा़ आवेदन की स्वीकृति मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी आपके परिसर में पौधा लगायेंगे. गैवेलियन व पौधों की देख-रेख करने की जिम्मेदारी आपको निभानी होगी.
इस वर्ष वन विभाग को जिले के आठ संस्थानों ने आवेदन दिया था. इसमें सभी के आवेदन को स्वीकृति मिल चुकी है. उनके परिसर में विभाग 4,950 पौधे लगायेगा. ‘हर परिसर- हरा परिसर’ योजना के तहत वन विभाग मुफ्त में पौधे लगायेगा. इस योजना के तहत सरकारी, गैर सरकारी, समिति या क्लब कोई भी अपने परिसर में मुफ्त में पौधे लगवा सकता है.
योजना का मकसद
हरियाली को बढ़ावा देने, पर्यावरण केशुद्धिकरण व शहर का सौंदर्यीकरण के अलावा इस योजना का एक मकसद यह भी है कि लोगों को बेहतर वातावरण मिले. उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे. हरा परिसर होने से शहरी क्षेत्र में धूल-कण की मात्रा में कमी आयेगी.
शहरी क्षेत्र में योजना को झटका
शहरी क्षेत्र में मकानों के बनावट से ‘हर परिसर-हरा परिसर’ योजना का लाभ लोगों को कम मिलेगा. शहर के अधिकतर सरकारी व निजी भवनों के परिसर पक्का होने से वहां पौधों को लगाने के लिए जमीन नहीं है. कई जगह लोग सरकारी भूमि का पक्कीकरण किये हैं, तो बड़ी संख्या में ऐसे घर हैं. जिन के पास गज भर भी जमीन पौधों के लिए नहीं है.
किसे मिलेगा लाभ
‘हर परिसर-हरा परिसर’ योजना का लाभ सरकारी, गैर सरकारी समिति क्लब या निजी भवन मालिकों को मिलेगा. इस योजना में शामिल होने के लिए जरूरी शर्तें है कि परिसर की घेराबंदी हो. ताकि, किसी पशुसे पौधों को खतरा न हो.
1500 पौधे लगे
‘हर परिसर-हरा परिसर’ योजना की शुरुआत वर्ष 2015-16 में ही हुई थी. पहले वर्ष में करीब 1500 पौधे लगाये गये थे. इसमें इस वर्ष 55 प्रतिशत पौधे बचे हैं. इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में आठ संस्थानों ने आवेदन दिया था. सभी आवेदन स्वीकृत है. जहां 4950 पौधे लगाये जायेंगे.
एस कुमार सामी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, रोहतास

Next Article

Exit mobile version