13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरती के पहले दिन दौड़े 92 अभ्यर्थी

92 में पांच ही हो सके सफल डेहरी (कार्यालय) : सब इंसपेक्टर की वरदी पहनने का 11 वर्षों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का उस समय खुशी का इिकाना नहीं रहा जब उनके पीठ अपर सिरियल नंबर चिपकाया गया. चयन बोर्ड शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मोहम्मद रहमान, कमेटी के सदस्य रोहतास एसपी एमएस ढिल्लो व […]

92 में पांच ही हो सके सफल
डेहरी (कार्यालय) : सब इंसपेक्टर की वरदी पहनने का 11 वर्षों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का उस समय खुशी का इिकाना नहीं रहा जब उनके पीठ अपर सिरियल नंबर चिपकाया गया. चयन बोर्ड शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मोहम्मद रहमान, कमेटी के सदस्य रोहतास एसपी एमएस ढिल्लो व कैमूर एसपी हरप्रीत कौर की उपस्थिति में जारी चयन प्रक्रिया में पहले दिन बक्सर व कैमूर जिले के 118 अभ्यर्थियों में से 92 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
प्रदेश के सात जिलों के 393 अभ्यथिर्याें के लिए सोमवार से 15 जुलाई तक पुलिस लाइन में आयोजित चयन प्रक्रिया का मॉनीटरिंग स्वयं डीआइजी मोहम्मद रहमान कर रहे हैं. आज पहले दिन डीआइजी के साथ कैमूर व रोहतास एसपी भी पूरे प्रक्रिया के दौरान मैदान में मौजूद रहे. मौके पर एएसपी सुशांत सरोज, सार्जेंट मेजर वीएन शर्मा, एसडीपीओ अशोक प्रसाद आदि उपस्थित थे. डीआइजी व चयन बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद रहमान ने बताया कि पूरी जांच प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया है़ वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सारी प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है.
तीन बक्सर व दो कैमूर के हुए सफल: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया के पहले दिन आज कैमूर व बक्सर जिले के कुल 118 अभ्यर्थियों में से 92 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. दौड़, छाती की माप, ऊंचाई की मांप, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि की जांच के बाद मात्र पांच अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.सफल सब इंस्पेक्टरों में तीन बक्सर के व दो कैमूर जिले से हैं.
393 की होनी है बहाली : वर्ष 2004 में सब इंस्पेक्टरों की बहाली किसी कारण से नहीं हो पाने के बाद अभ्यर्थी न्यायालय के शरण में चले गये थे. सरकार से लंबी न्यायिक संघर्ष के बाद 393 अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय आने के बाद इस बहाली प्रक्रिया का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के रोहतास जिले के 110 अभ्यर्थी, बक्सर के 59, कैमूर के 77, भोजपुर के 142, सारण के दो, पटना के दो व गया जिले के एक अभ्यर्थी को शामिल होना है.
पहले दिन बक्सर व कैमूर जिले के 118 अभ्यर्थियों में 92 ने हिस्सा लिया. इसमें मात्र पांच अभ्यर्थी ही सफल हुए. मंगलवार को भोजपुर के 142 व 13
जुलाई को रोहतास, गया, पटना व सारण जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. 14 व 15 जुलाई को बहाली प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सुरक्षित रखा गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें