नगर पर्षद की सशक्त समिति को दिलायी शपथ

सासाराम (ग्रामीण) : नगर पर्षद के नवगठित सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. नगर पर्षद सभागार में आयोजित समारोह में एसडीओ अमरेंद्र कुमार ने पांच सदस्यों गुलशन अफरोज, दशरथ प्रसाद, अतेंद्र कुमार सिंह, अंजू मौर्य व श्वेता अग्रवाल को शपथ दिलायी. इस मौके पर मुख्य पार्षद नजमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:44 AM

सासाराम (ग्रामीण) : नगर पर्षद के नवगठित सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. नगर पर्षद सभागार में आयोजित समारोह में एसडीओ अमरेंद्र कुमार ने पांच सदस्यों गुलशन अफरोज, दशरथ प्रसाद, अतेंद्र कुमार सिंह, अंजू मौर्य व श्वेता अग्रवाल को शपथ दिलायी. इस मौके पर मुख्य पार्षद नजमा बेगम, नगर पार्षद विजय महतो, भोला प्रसाद, मोहम्मद शमशाद, कलावती देवी, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व मुख्य पार्षद नाजिया बेगम की बरखास्तगी के बाद 25 जून को मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ था. इसमें नजमा बेगम चुनी गयीं थी. उन्हाेंने कुछ दिनों बाद सशक्त स्थायी समिति को भंग कर नये पार्षदों का चुनाव किया था.

Next Article

Exit mobile version