कौशल योजना के नाम पर ग्रामीणों से ठगी
करगहर : इन दिनों सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के नाम पर गांवों में घुम-घुम कर फाॅर्म भरने के नाम पर प्रति व्यक्ति से दो सौ रुपये की अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बाउर, बहेरी, लेडहा, तोरनीयां सहित दो दर्जन गांवों के लोगों ने बताया कि […]
करगहर : इन दिनों सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के नाम पर गांवों में घुम-घुम कर फाॅर्म भरने के नाम पर प्रति व्यक्ति से दो सौ रुपये की अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बाउर, बहेरी, लेडहा, तोरनीयां सहित दो दर्जन गांवों के लोगों ने बताया कि दो की संख्या में टोली बना कर लोग गांवों में घुम रहे कुछ युवकों से पटना से आने की बात कह फाॅर्म भरने के नाम पर प्रति व्यक्ति दो सौ रुपये ले रहे हैं. बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि यह मामला बिल्कुल गलत है.