एक की मौत व दो घायल

वारदात. सासाराम कोर्ट के मुख्य गेट पर बम विस्फोट सासाराम : सासाराम सिविल कोर्ट परिसर बुधवार को बम विस्फोट होने से दहल उठा. इस धमाके में बाइक सहित एक युवक के चिथड़े उड़ गये, जबकि दो राहगीरों को भी चपेट में आने से गंभीर चोटें आयी हैं. घटना बुधवार की दोपहर की है. इस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 6:56 AM

वारदात. सासाराम कोर्ट के मुख्य गेट पर बम विस्फोट

सासाराम : सासाराम सिविल कोर्ट परिसर बुधवार को बम विस्फोट होने से दहल उठा. इस धमाके में बाइक सहित एक युवक के चिथड़े उड़ गये, जबकि दो राहगीरों को भी चपेट में आने से गंभीर चोटें आयी हैं. घटना बुधवार की दोपहर की है. इस समय सिविल कोर्ट परिसर खचाखच भरा हुआ था.
कोर्ट के मुख्य द्वार पर धमाका होते ही कचहरी परिसर में भगदड़ मच गयी. बाइक भी विस्फोट में उड़ गयी. उसके परखचे उड़ गये. दो कदम की दूरी पर स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो बाइक पर बम ले जानेवाले घायल युवक की पहचान भारतीगंज निवासी सचिन कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई़ उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. दो घायलों में रोहतास जिले के ही शिवसागर थाना क्षेत्र का मचवार निवासी शिवरतन बिंद (50वर्ष) व कैमूर जिले का गौरा निवासी श्रीपासवान नामक एक व्यक्ति शामिल है. श्रीपासवान सुपौल पुलिस में ड्यूटी करते हैं.
ब्लास्ट के कारणों की चल रही जांच : एसपी : एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मृत युवक सचिन कुमार उर्फ गुड्डू ही अपनी बाइक में बम रख कर सिविल कोर्ट परिसर के गेट तक पहुंचा था. उसके निशाने पर कौन था, बाइक में बल ब्लास्ट कैसा हुआ व बम कितना शक्तिशाली था आदि बिंदुओं पर जांच-पड़ताल हो रही है. जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी लगाया गया है. मामले का शीघ्र ही खुलासा कर लिया जायेगा.
दो राहगीर भी आये बम विस्फोट की चपेट में, एक रोहतास व दूसरा कैमूर का रहनेवाला
बम रखनेवाले युवक की बाइक सहित उड़े चिथड़े, धमाका होते ही मची भगदड़

Next Article

Exit mobile version