मुहल्लेवालों ने किया विरोध, लौटा प्रशासन
सासाराम (ग्रामीण) : शहर के फजलगंज मुहल्ले में नगर पर्षद द्वारा चयनित कलवर्ट बनाने की योजना की कार्य शुरू कराने गये सीओ व पुलिस प्रशासन को मुहल्ले के विरोध के बाद लौट जाना पड़ा. गांव के लोगों ने बताया कि पुलिया बनने से पानी की निकासी नहीं हो सकता है. मुहल्ले ने प्रशासन के खिलाफ […]
सासाराम (ग्रामीण) : शहर के फजलगंज मुहल्ले में नगर पर्षद द्वारा चयनित कलवर्ट बनाने की योजना की कार्य शुरू कराने गये सीओ व पुलिस प्रशासन को मुहल्ले के विरोध के बाद लौट जाना पड़ा. गांव के लोगों ने बताया कि पुलिया बनने से पानी की निकासी नहीं हो सकता है.
मुहल्ले ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की व काम को बाधित करा दिया. सनद रहे कि गुरुवार को फजलगंज में डॉ संजय आनंद के मकान के समीप प्रस्तावित नाला व पुलिया निर्माण करने के लिए वहां मिट्टी भराई व खुदाई का कार्य शुरू करना था. इसको ले अंचल पदाधिकारी सासाराम घटनास्थल पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां मुहल्लेवासियों के विरोध पर वापस लौटना पड़ा.
मॉडल थानाध्यक्ष ने बताया कि सीओ ने पुलिस बल की मांगी थी. बावजूद ग्रामीण कार्य बंद करा दिये. इस मामले को ले अधिकारी समाधान ढूंढ़ रहे हैं व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला है. अधिकारियों के आदेशोपरांत कार्रवाई होगी. हालांकि, सीओ ने इससे संबंधित थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है.
फिलहाल ग्रामीण आक्रोशित है. वहीं सीओ ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत जारी है समाधान ढूंढ़ा जायेगा. फिलहाल उक्त स्थल पर यथास्थिति बनाये रखने की निर्देश दिये गये हैं. स्थिति सामान्य हो गयी है.