रोहतास : बिहार के सासारा में कोर्ट परिसर के समीप बम विस्फोट की घटना का तार नक्सलियों से जुड़ा है. बम विस्फोट में मारा गया सचिन कुमार उर्फ गुड्डू का संबंध नक्सलियों से था. यह बातें एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुवार को कहीं. उन्होंने कहा कि इसी वर्ष मार्च में कोर्ट परिसर के समीप हुए बम विस्फोट मामले का आरोपित नक्सली विजय सिंह के साथ गुड्डू का संबंघ है.
घटना की शुरुआती जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि गुड्डू अपनी बाइक में विस्फोटक रखा था. सीसीटीवी कैमरे में आये फुटेज में यह स्पष्ट हो गया है कि वह पश्चिम दिशा से गलत लेन पकड़ कर कोर्ट परिसर की ओर आ रहा था. तभी बाइक में विस्फोट हो गया. वह किस उद्देश्य से बाइक में विस्फोट को ले कर घूम रहा था. इसकी जांच की जा रही है. जांच में जमीन विवाद का मामला भी सामने आ रहा है़
गुड्डू का मुहल्ले के ही एक व्यक्ति से विवाद है. एक वर्ष पहले मारपीट भी हुई थी. इसमें नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. विगत एक सप्ताह से जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में ताना-तानी चल रही थी. गुड्डू की गोला बाजार में खैनी व तंबाकू की दुकान है. मार्च में हुई विस्फोट की घटना के बाद वह विजय सिंह से संपर्क किया था.