नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू
एटीएस के साथ सीआरपीएफ व जिला पुलिस भी अभियान में शामिल डेहरी (कार्यालय) : कभी नक्सलियों की मांद माने जाने वाले कैमूर पहाड़ी के इलाके में शुक्रवार को नक्सलियों की टोह में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. नक्सल अभियान एसपी मोहम्मद के नेतृत्व में जारी अभियान में एटीएस के साथ सीआरपीएफ व साथ साथ सीआरपीएफ […]
एटीएस के साथ सीआरपीएफ व जिला पुलिस भी अभियान में शामिल
डेहरी (कार्यालय) : कभी नक्सलियों की मांद माने जाने वाले कैमूर पहाड़ी के इलाके में शुक्रवार को नक्सलियों की टोह में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. नक्सल अभियान एसपी मोहम्मद के नेतृत्व में जारी अभियान में एटीएस के साथ सीआरपीएफ व साथ साथ सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल है.
पनीयारी घाट के सटे इलाकों में किये गये सर्च ऑपरेशन से उक्त क्षेत्र के निवासियों ने काफी राहत महसूस किया.
ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि अगर इसी तरह से सर्च अभियान समय-समय पर चलता रहा, तो नक्सलियों का इस क्षेत्र उखड़ चुका पांव भविष्य में फिर नहीं जमेंगे. अभियान एएसपी ने बताया कि इस पूरे इलाके में इस तरह के अभियान समय समय पर चलाया जाता है. अभियान में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होता है.
जिले को नक्सल प्रभाव से मुक्त रखने के लिए जवानों ने कमर कस लिया है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अगर क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. सूचना देनेवाले की पहचान को गुप्त रखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी.