सब इंस्पेक्टर की बहाली में 20 अभ्यर्थी चयनित

पांच दिनों की बहाली प्रक्रिया में 281 अभ्यर्थी हुए शामिल डेहरी कार्यालय : न्यायालय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टरों की बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों को मैदान में दौड़ना था, लेकिन मैदान गीला होने की बात कह वे बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. दोनों अभ्यर्थी कैमूर जिले के बेलांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 6:03 AM

पांच दिनों की बहाली प्रक्रिया में 281 अभ्यर्थी हुए शामिल

डेहरी कार्यालय : न्यायालय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टरों की बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों को मैदान में दौड़ना था, लेकिन मैदान गीला होने की बात कह वे बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. दोनों अभ्यर्थी कैमूर जिले के बेलांव निवासी संजय कुमार पासवान व उसी जिले के कुड़ारी निवासी विजय कुमार थे़
दोनों ने बताया कि बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण दौड़ने में असमर्थता जतायी और मैदान सुखाने या दूसरी जगह दौड़ की व्यवस्था करवाने की गुहार लगायी. लेकिन, उनकी फरियाद नहीं सुनी गयी. उधर, चयन बोर्ड के चेयरमैन डीआइजी मोहम्मद रहमान ने कहा कि पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत उक्त दोनों अभ्यर्थी मैदान में तो पहुंचे,
लेकिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराये बगैर वापस लौट गये. चयन बोर्ड के पयर्वेक्षक राज्य मनवाधिकार के सचिव संजीव सिन्हा, चेयरमैन मोहम्मद रहमान, सदस्य रोहतास एसपी एमएस ढिल्लो, कैमूर एसपी हरप्रीत कौर व भोजपुर एसपी की देख-रेख में संपन्न पांच दिवसीय बहाली प्रक्रिया में शामिल 281 अभ्यर्थियों में 20 का चयन कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया.
गौतरलब है कि जांच परीक्षा में छह मिनट के अंदर पुलिस ग्राउंड का पांच चक्कर लगाना, हाइ जंप, लॉग जंप के अलावा गोला फेंक में तीन बार प्रयास करना आदि शामिल था. डीआइजी मोहम्मद रहमान ने बताया कि चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखते हुए सारे कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी गयी है़
गौरतलब है कि वर्ष 2004 की बहाली प्रक्रिया किसी कारण वश नहीं हो पायी थी. इस पर अभ्यर्थियों के न्यायालय की शरण में जाने पर न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में उक्त चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Next Article

Exit mobile version