बारिश में मकान गिरा
सासाराम (नगर) : मॉडल थाना क्षेत्र के तकिया मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक पुराना मकान गिर गया. गिर रहे मकान की जद में आने से परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रामकेश्वर सिंह का पुराना मकान शुक्रवार की सुबह हुई बारिश में […]
सासाराम (नगर) : मॉडल थाना क्षेत्र के तकिया मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक पुराना मकान गिर गया. गिर रहे मकान की जद में आने से परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रामकेश्वर सिंह का पुराना मकान शुक्रवार की सुबह हुई बारिश में अचानक ढह गया.
मकान में उनकी पतोहू प्रभावती कुंवर अपने पुत्र अमरजीत, अजीत व बेटी अनिता के साथ रहती हैं. दो दिनों से हो रही बारिश में जर्जर मकान का अगला हिस्सा अचानक गिर पड़ा संयोग से प्रभावती कुंवर मकान के पिछले हिस्से में दो दिन पूर्व ही रहने गयी थी. मकान गिरने से घर के सामान दब कर बरबाद हो गये.
लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. वार्ड नंबर-दो के पार्षद सह उपमुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गिरे हुए मकान का मलबा निकाला जा रहा है. क्षति को देखते हुए प्रशासन से मदद के लिए अनुरोध किया जायेगा. मकान गिरने पर मलबे में दबने से गुपुत पासवान की एक गाय मर गयी है. वहीं, भरत पासवान का ठेला उसी मलबे में दबा हुआ है.