13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के पानी से शहर की सड़कें लबालब भरीं

नाले-नालियों की नहीं करायी गयी है सफाई चेनारी : शनिवार की सुबह हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. करीब दो घंटे तक हुई बारिश से ऊमस व गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वहीं, नाले-नालियों के जाम रहने से कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. सड़क पर पानी जमा […]

नाले-नालियों की नहीं करायी गयी है सफाई

चेनारी : शनिवार की सुबह हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. करीब दो घंटे तक हुई बारिश से ऊमस व गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वहीं, नाले-नालियों के जाम रहने से कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. सड़क पर पानी जमा रहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा बरसात से पहले शहर के नाले-नालियों की सफाई बेहतर ढंग से नहीं कराये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. शहर के अधिकतर मुहल्लों की सड़कों पर पानी भरा है. सबसे अधिक निहारिका ड्रेसेज से लेकर डाक बंगला मार्केट तक नाली में गिरने की घटना हो रही है.
डेहरी में भी घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग परेशान
डेहरी ऑन सोन;कार्यालय. डेहरी में भी बारिश से लोग अस्त-व्यस्त रहे. बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया. नियोजन कार्यालय मोड़ के समीप चूना भट्ठा रोड पर नाली निर्माण के दौरान निकाल कर रखी मिट्टी सड़क पर बहने से कई दुपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर गये. शहर के कई मुहल्लों सहित डालमियानगर के फैमली र्क्वाटर, एस ब्लॉक, चावल मार्केट, न्यू एरिया, मोहन बिगहा आदि मुहल्लों में अनेक घरों के अंदर बरसात का पानी घुस
जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नाले व नालियों की सफाई नहीं कराये जाने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी ने बताया कि मुख्य नाले की सफाई का लगातार प्रयास जारी है. सड़क पर रखी मिट्टी को ठेकेदार को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है.
शेरशाह सूरी तालाब में गिर रहा गंदा पानी
मुहल्ले व सड़क पर पानी जमा हुआ तो लोगों ने ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरा तालाब की चहारदीवारी में छेद कर पानी को तालाब का रास्ता दिखा दिया .बताते चलें कि तालाब में कपड़ा धाने, मूर्ति विसर्जन करने आदि पर हाइकोर्ट ने प्रतिबंध लगया हुआ है. इस के बावजूद गंदा पानी तालाब में गिराया जा रहा है.
विधायक व पार्षद झांकने लगे नाली
बारिश के साथ जलजमाव की समस्या सामने आयी तो शनिवार की सुबह सासाराम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ अशोक कुमार, नगर पार्षदों व कार्यपालक पदाधिकारी के साथ नाली की सफाई कराने लगे. सफाईकर्मी नालों में उतारे गये. विधायक उन्हें सफाई के लिए निर्देश देते रहे. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अतेंद्र कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद आदि जल जमाव को दूर करने के लिए नालियों का मुआयना करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें