21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों व घरों में घुसा पानी

लापरवाही. तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दिखाया इंतजाम को आईना लोगों ने सड़क पर उतर कर किया हो-हल्ला, नगर पर्षद को कोसा नाले की सफाई नहीं कराये जाने से हुआ जलजमाव, बिगड़ी स्थिति सासाराम कार्यालय : यह पहले से तय था कि बारिश अच्छी हुई, तो शहर में परेशानी बढ़ेगी. हुआ […]

लापरवाही. तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दिखाया इंतजाम को आईना

लोगों ने सड़क पर उतर कर किया हो-हल्ला, नगर पर्षद को कोसा
नाले की सफाई नहीं कराये जाने से हुआ जलजमाव, बिगड़ी स्थिति
सासाराम कार्यालय : यह पहले से तय था कि बारिश अच्छी हुई, तो शहर में परेशानी बढ़ेगी. हुआ भी यही. तीन दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण शहर की सड़कें झील बन गयीं. शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक की बारिश का पानी कई घरों व दुकानों में घुस गया. जल जमाव से परेशान लोग सड़क पर उतर आये व हो-हल्ला मचाने लगे. नारेबाजी होने लगी. जब समस्या सिर पर चढ़ी तो विधायक, नगर पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी सभी नालियों में झांकने लगे.
बारिश के बीच सफाई काम होने लगा. नालियों के बीच फंसे कचरे हटे, तो नालियों का उफान कुछ कम हुआ. लेकिन, इससे पहले कई घरों व दुकानों में नालियों का गंदा पानी जमा हो गया. मोटर पंप लगा कर कहीं पानी निकाले गये, तो कहीं स्वयं ही कटोरा-बाल्टी से लोगों ने पानी बाहर निकाला. मुहल्ले व सड़क पर जलजमाव से राहत के लिए लोगों ने ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरा की दीवार को फोड़ कर प्रतिबंध के बावजूद पानी को तालाब का रास्ता दिखा दिया. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. सरकारी कार्यालयों से लेकर मुहल्ले में पानी जमा हो गया.
व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन: शहर के प्रमुख बाजार धर्मशाला रोड की कई दुकानों में पानी घुस गया. हालांकि, सामान की क्षति कम हुई है, पर पानी ने व्यवसायियों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया. धर्मशाला रोड में व्यावसायियों ने व्यवस्था को कोसते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. दुकान का समय होने पर थक-हार कर व्यवसाय करने अपने दुकानों की ओर लौट गये. इस नियत से की प्रशासन को शायद हमारी बात सुनाई पड़ गयी होगी.
मोटर से निकाला जा रहा पानी: शहर के धर्मशाला रोड स्थित गांधी होमियो हॉल, लेबास घर सहित कई दुकानों में पानी घूस गया. गांधी होमियो हॉल के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि सड़क ऊंची कर दी गयी है. हमारी दुकान नीचे हो गयी है. नालियों का मुकम्मल सफाई नहीं कराया गया, जिसके कारण दुकान में पानी घुसा है. दुकान से मोटर लगा कर पानी निकाला जा रहा है.
सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल: शायद ही कोई एक सड़क ऐसी हो जहां जलजमाव नहीं है. पुरानी जीटी रोड, गौरक्षणी की गलियां, सपुल्लाहगंज का मिनी बाइपास, शेरशाह मकबरा की पूर्वी सड़क, सदर अस्पताल रोड, करनसराय आदि मुहल्लों की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहता रहा. गंदे पानी से हो कर बच्चों को स्कूल व कामकाजियों को काम पर जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें