ऐतिहासिक गुरुद्वारे में प्रधान सचिव ने टेका मत्था

सासाराम कार्यालय : मैं निहाल हो गयी. गचपन से बेर साहेब व चाचा फग्गुमल साहेब के बारे में सुनती आयी हूं. 24 वर्ष से नौकरी में हूं. रोहतास जिले की प्रभारी बनी तब भी कई बार सासाराम आयी. लेकिन, गुरुद्वारा में दर्शन नहीं कर सकी. आज सौभाग्य मिला है. उक्त बातें मंगलवार को पर्यटन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 7:51 AM

सासाराम कार्यालय : मैं निहाल हो गयी. गचपन से बेर साहेब व चाचा फग्गुमल साहेब के बारे में सुनती आयी हूं. 24 वर्ष से नौकरी में हूं. रोहतास जिले की प्रभारी बनी तब भी कई बार सासाराम आयी. लेकिन, गुरुद्वारा में दर्शन नहीं कर सकी. आज सौभाग्य मिला है. उक्त बातें मंगलवार को पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव हरजोत कौर ने ऐतिहासिक गुरद्वारा चाचा फग्गुमल साहेब में कहीं. उन्होंने कहा कि बेर साहेब का दर्शन कर मेरा जीवन धन्य हो गया. उन्होंने कहा कि पर्यटन सर्किट में चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा जुड़ चुका है.

गुरुद्वारा में आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं के लिए सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है. रोहतास जिले में पर्यटन के लिए ऐतिहासिक धरोहरें भरी पड़ी हैं. इनके प्रचार-प्रसार के साथ पर्यटकों की सुविधा, स्थलों का विकास आदि पर विचार किया जा रहा है. प्रधान सचिव इससे पहले गुरुद्वारा टकसाल संघत में भी मत्था टेकी. गुरुद्वारा का अवलोकन किया और उसके इतिहास की जानकारी ली. मौके पर गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल साहेब के जत्थेदार सरदार सर्वजीत सिंह खालसा, गुरुद्वारा टकसाल संघत के प्रधान सरदार मानिक सिंह, सुमेर सिंह, चरनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, उदय सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version