जिले के अफसरों को दी जायेगी आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग
जिला प्रभारी सचिव ने की कृषि टास्क फोर्स व आपदा प्रबंधन की समीक्षा डीएओ के कार्य को बताया असंतोषजनक सासाराम (ग्रामीण) : षि टास्क फोर्स एवं आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को जिला प्रभारी सचिव सह पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने डीआरडीए सभागार में की. इसमें उन्होंने पदाधिकारियों को आपदा, कृषि, […]
जिला प्रभारी सचिव ने की कृषि टास्क फोर्स व आपदा प्रबंधन की समीक्षा
डीएओ के कार्य को बताया असंतोषजनक
सासाराम (ग्रामीण) : षि टास्क फोर्स एवं आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को जिला प्रभारी सचिव सह पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने डीआरडीए सभागार में की. इसमें उन्होंने पदाधिकारियों को आपदा, कृषि, वर्षा आदि से जुड़ी सभी प्रकार के डाटा को शुद्ध व सही तरीके से सरकार को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ आपदा से निबटने के लिए सभी पदाधिकारियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए जल्द ही आपदा प्रबंधन पर एक वर्कशॉप आयोजित किया जायेगा़
जो आपदा अब तक नहीं आयी, ऐसा नहीं की वह नहीं आ सकती है. जिला प्रशासन इसको ध्यान में रख सभी प्रकार की तैयारी पूरी करे. योजना तैयार की जाये. प्राकृतिक व मानवनिर्मित दो तरह की आपदाओं को चिह्नित किया जाये. उन्होंने कहा कि नहरों में पानी छोड़ने से पहले सूचना प्रसारित की जाये, जिससे लोगों को खतरे की सूचना पहले दी जा सके. वर्षा सिंचित क्षेत्र जैसे नौहट्टा व रोहतास प्रखंड में जहां नहर से सिंचाई नहीं हो पाती है. वहां, वैकल्पिक साधनों को सुदृढ़ किया जाये. माइनर इरीगेशन से जिले में सभी नलकूपों का मरम्मत जल्द पूरा कर लिया जाये. एक सप्ताह के अंदर आपदा प्रबंधन का प्लान तैयार कर प्रभारी सचिव को प्रेषित किया जाये. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से श्री विधि से धान की रोपनी किन-किन जगहों में हुई है तथा इसके लाभों के बारे में जानकारी मांगी़ डीएओ द्वारा असंतोषजनक जवाब मिलने पर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि कृषि विभाग वर्षापात सिंचाई धान की रोपनी व बिचड़े का सही सही डाटा सरकार को जल्द से जल्द भेजें. डाटा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. मौके पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एडीएम ओम प्रकाश पाल, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार, आपदा प्रबंधक पदाधिकारी अरविंद भारती, नजारत उप समाहर्ता अशोक कुमार, योजना पदाधिकारी सुजय कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
बैठक में उपस्थित पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव हरजोत कौर व डीएम.