ईश्वर के प्रति आस्था रखना ही सनातनी होने का प्रमाण

सासाराम (सदर) : ले में विभिन्न आश्रम व संस्थानों में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किये गये़ सुबह से ही सभी श्रद्धालु अपने-अपने गुरु की पूजा अर्चना की. मां ताराचंडी स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में गुरुपीठ व्यास गद्दी पर जगत गुरु कौलाचार महर्षि अंजनेषानंद सरस्वती का शिष्यों ने पूजन अर्चन की. महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 7:52 AM

सासाराम (सदर) : ले में विभिन्न आश्रम व संस्थानों में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किये गये़ सुबह से ही सभी श्रद्धालु अपने-अपने गुरु की पूजा अर्चना की. मां ताराचंडी स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में गुरुपीठ व्यास गद्दी पर जगत गुरु कौलाचार महर्षि अंजनेषानंद सरस्वती का शिष्यों ने पूजन अर्चन की. महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती ने कहा कि ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था रखना सनातनी होने का प्रमाण है. यहीं एक धर्म है

जो ईश्वर के प्रति निष्ठा बनाये रखता है. मौके पर स्वामी रणजीतेशानंद, संदीप, प्रभव, सुदामा गिरि, अशरफी तिवारी, संजय कुमार सिन्हा, स्वामी विद्याधर महाराज, विकासनंद, विनोद तिवारी, सत्येंद्र पांडेय आदि मौजूद थे. योग समिति वेदांत सेवा समिति की तरफ से भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तकिया स्थित पटेल धर्मशाला में सत्संग व भजन कीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रेमचंद प्रसाद, सुभाष, रामबचन, अविनाश आदि मौजूद थे. बेदा व कैमूर पहाड़ी स्थित गीताघाट आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों ने अपने गुरु की पूजा अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया व आशीर्वाद प्राप्त किया. श्री सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वावधान में संतोष प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में उनके आवास करनसराय में सर्वधर्म का झंडोत्तोलन कर समारोह शुरू की गयी. इस अवसर पर गरीब व असहायों के बीच भोजन का पॉकेट बांटा गया़

मौके पर भोला सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, दिलीप सोनी, संजय मलहोत्रा, रवि प्रसाद केशरी, वेद प्रकाश तिवारी, उत्तम कुमार, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे. श्रीरामा सत्संग उपकेंद्र सासाराम द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग आयोजित किया गया. इसमें भक्तों द्वारा भजन कीर्तन किया गया. मौके पर लक्ष्मीकांत पांडेय सहित कई भक्त मौजूद थे. इस अवसर पर विभिन्न आश्रमों में भंडारा आयोजित किया गया. जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, कैमूर गीताघाट पहाड़ी पर मेला लगा़ इसमें बच्चों ने मेला का लुत्फ उठाया.

तिलौथू >> स्थानीय सरस्वती विधा मंदिर में मंगलवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता डाॅ अशोक सिंह ने किया आगतों का स्वागत प्राचार्य जंगलेश चौरसिया ने किया. मौके पर उप प्रमुख अमरेंद्र तिवारी, मुखिया बुचून साह, जावेद आलम आदि थे. इसके पहले छात्रों द्वारा हस्त लिखित पुस्तक सरस्वती का विमोचन बीडीओ अरविंद कुमार ने किया़
करगहर >> प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालु अपने-अपने गुरुआश्रम में पहुंचे. नजदीकी सरोवरों में स्नान कर अपने अपने गुरु की चरण वंदना कर पूजा अर्चना की. खासतौर पर तेंदुआ गांव में खप्पड़ बाबा के आश्रम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही़ यहां उत्तरप्रदेश से हजारों की संख्या में आये श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की.
नासरीगंज >> गुरु पूर्णिमा पर विश्व जागृति मिशन से जुड़े लोग अपने गुरु परम पूज्य आचार्य सुधांशु जी महाराज की पूजा अर्चना की. इसके अलावा पतंजलि, गायत्री परिवार व पयहारी जी के शिष्यों ने भी अपने-अपने गुरु की पूजा अर्चना की.
िदनारा >> प्रखंड में गुरु पूर्णिमा भक्ति उल्लास के साथ मनाया गया. मंगलवार सुबह लोग स्नान कर पूजा-पाठ, अनाज, वस्त्र दान किया. वहीं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भलुनीधाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. लोग बड़ी संख्या में पहुंच मां यक्षिणी भवानी का दर्शन किये. प्रखंड के दुर्गा धाम से मशहूर पोंगाढ़ी में काफी संख्या में लोग पहुंच कर मां दुर्गा के प्रतिमा का दर्शन कर हवन कुंड में घी का हवन किये.

Next Article

Exit mobile version