ईश्वर के प्रति आस्था रखना ही सनातनी होने का प्रमाण
सासाराम (सदर) : ले में विभिन्न आश्रम व संस्थानों में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किये गये़ सुबह से ही सभी श्रद्धालु अपने-अपने गुरु की पूजा अर्चना की. मां ताराचंडी स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में गुरुपीठ व्यास गद्दी पर जगत गुरु कौलाचार महर्षि अंजनेषानंद सरस्वती का शिष्यों ने पूजन अर्चन की. महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती ने […]
सासाराम (सदर) : ले में विभिन्न आश्रम व संस्थानों में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किये गये़ सुबह से ही सभी श्रद्धालु अपने-अपने गुरु की पूजा अर्चना की. मां ताराचंडी स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में गुरुपीठ व्यास गद्दी पर जगत गुरु कौलाचार महर्षि अंजनेषानंद सरस्वती का शिष्यों ने पूजन अर्चन की. महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती ने कहा कि ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था रखना सनातनी होने का प्रमाण है. यहीं एक धर्म है
जो ईश्वर के प्रति निष्ठा बनाये रखता है. मौके पर स्वामी रणजीतेशानंद, संदीप, प्रभव, सुदामा गिरि, अशरफी तिवारी, संजय कुमार सिन्हा, स्वामी विद्याधर महाराज, विकासनंद, विनोद तिवारी, सत्येंद्र पांडेय आदि मौजूद थे. योग समिति वेदांत सेवा समिति की तरफ से भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तकिया स्थित पटेल धर्मशाला में सत्संग व भजन कीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रेमचंद प्रसाद, सुभाष, रामबचन, अविनाश आदि मौजूद थे. बेदा व कैमूर पहाड़ी स्थित गीताघाट आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों ने अपने गुरु की पूजा अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया व आशीर्वाद प्राप्त किया. श्री सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वावधान में संतोष प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में उनके आवास करनसराय में सर्वधर्म का झंडोत्तोलन कर समारोह शुरू की गयी. इस अवसर पर गरीब व असहायों के बीच भोजन का पॉकेट बांटा गया़
मौके पर भोला सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, दिलीप सोनी, संजय मलहोत्रा, रवि प्रसाद केशरी, वेद प्रकाश तिवारी, उत्तम कुमार, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे. श्रीरामा सत्संग उपकेंद्र सासाराम द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग आयोजित किया गया. इसमें भक्तों द्वारा भजन कीर्तन किया गया. मौके पर लक्ष्मीकांत पांडेय सहित कई भक्त मौजूद थे. इस अवसर पर विभिन्न आश्रमों में भंडारा आयोजित किया गया. जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, कैमूर गीताघाट पहाड़ी पर मेला लगा़ इसमें बच्चों ने मेला का लुत्फ उठाया.