गैस सिलिंडर लिये 10 सब्सिडी आयी 12 की

यह टेक्निकल फॉल्ट है या बड़ा घाेटाला डेहरी : आप ने एक साल में गैस सिलिंडर लिया 10 व आपके बैंक खाते में सब्सिडी आये 12 सिलिंडर का तो आश्चर्य जरूर होना चाहिए़ कुछ लोग इस बात को ले कर खुश भी होंगे की चलो मुझे बिना दो सिलिंडर लिए उसका सब्सिडी की राशि तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 7:00 AM

यह टेक्निकल फॉल्ट है या बड़ा घाेटाला

डेहरी : आप ने एक साल में गैस सिलिंडर लिया 10 व आपके बैंक खाते में सब्सिडी आये 12 सिलिंडर का तो आश्चर्य जरूर होना चाहिए़ कुछ लोग इस बात को ले कर खुश भी होंगे की चलो मुझे बिना दो सिलिंडर लिए उसका सब्सिडी की राशि तो मिल गया. लेकिन, डालयिमानगर के एक युवक ने उसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय में शिकायत दर्ज करायी है.

डालयिमानगर र्क्वाटर संख्या एस/89 में रहने वाले युवक जितेंद्र के खाता में सिलिंडर को बिना लिए सब्सिडी का डाला जाना क्या न्याय संगत है? श्री दुबे ने विभागीय अधिकारियों से पूछा है कि क्या यह टेक्निकल फॉल्ट है फिर कोई बड़ा घोटला. उन्होंने इस घटना के तह तक पहुंच कर उदभेदन करने की ठान ली है. वे कहते हैं कि आखिर किस स्तर पर ऐसा घोटाला किया जा रहा है. इसकी पूरी छानबीन में स्वयं करूंगा.

अगर आवश्यकता पड़ी तो प्रधानमंत्री से मिल कर या पत्र भेज उनके नीति के साथ खिलवाड़ करनेवालों को चिह्नित करा दंडित कराने का काम करूंगा. पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि शहर के एजेंसियों में उपभोक्ताओं के साथ गलत व्यवहार किया जाता है. एजेंसी स्टाफ की शिकायत प्रोपराइटर से किये जाने पर कार्रवाई की जगह उपभोक्ताओं को ही जलील होना पड़ता है. इसके कई उदाहरण वीडियोग्राफी के माध्यम से उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version